छत्तीसगढ में आयोजित राष्ट्रीय ताइक्वांडो प्रतियोगिता में रेखा ने पाया प्रथम स्थान
रायपुर : छत्तीसगढ़ ताइक्वांडो एसोसिएशन द्वारा आयोजित दो दिवसीय राष्ट्रीय ताइक्वांडो रेफरी सेमिनार में 21 से भी ज्यादा राज्यों के ताइक्वांडो कोच और एथलेटिक्स ने भाग लिया। इसमें पश्चिम बंगाल से भी डेढ़ सौ से अधिक एथलीट्स और कोच शामिल हुए। वहीं पश्चिमी बंगाल से आई रेखा तूरी, पिता राजू तूरी, तेलकुपा गांव, पोस्ट बईंची, जिला हुगली ने अपने हुनर और खेल का प्रदर्शन करते हुए प्रथम स्थान प्राप्त किया।
रेखा तुरी ने जाने-माने ताइक्वांडो कोच और एथलीट को पछाड़ते हुए आने वाले राष्ट्रीय चैंपियनशिप में रेफरी चैंपियनशिप और नेशनल बेस्ट अचीवमेंट अवार्ड छत्तीसगढ़ 2022 हासिल करते हुए अपने परिवार, प्रदेश और देशवासियों को नाम रोशन किया।
एक सामान्य परिवार से होते हुए भी रेखा तूरी ने बहुत मेहनत और लगन से अपने गुरु रंजन कुंडू और सभी के आशीर्वाद से यह जगह हािसल की है। आयोजन में रेखा तूरी को प्रोत्साहित करने और बधाई देने के लिए छत्तीसगढ़ के एसोसिएशन महासचिव और पुलिस डिपार्टमेंट के डीएसपी अथवा ताइकांडो प्रेमी शामिल हुए।