Ind vs Eng टेस्ट सीरीज: ऋषभ का एक ओर कारनामा, सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले भारतीय
छक्के लगाने में विरेन्द्र सेहवाग की बराबरी
Ind vs Eng टेस्ट सीरीज: भारत-इंग्लैंड पांच मैचों की टेस्ट सीरीज का चौथा मैच का दूसरा दिन गुरुवार को मैनचेस्टर में खेला जा रहा है. इस मैच में टीम इंडिया पहले बल्लेबाजी कर रही है जिसमें दुसरे दिन के खेल के दुसरे सत्र में ऋषभ पन्त ने जोफ्रा आर्चर की गेंद पर अपनी पारी का दूसरा छक्का लगते ही भारत के लिए टेस्ट में सबसे ज्यादा छक्का लगाने के मामले में संयुक्त रूप से विरेन्द्र सेहवाग(90) के साथ पहले नंबर पर आ गये हैं. टेस्ट में पंत ने 90 छक्के लगाने के लिए मात्र 83 पारी ली. इस पारी में पंत आउट होने से पहले 54 रन बनाये जिसमे 2 छक्के शामिल हैं. पंत नौवें बल्लेबाज के रूप में आउट हुए उस समय भारतीय टीम का स्कोर 349 रन था और इसके बाद भारतीय टीम 9 रन ही जोड़ पाई और 358 के योग पर भारतीय पारी समाप्त हो गई.

ऋषभ पंत - 90
विरेन्द्र सेहवाग - 90
रोहित शर्मा - 88
महेंद्र सिंह धोनी - 78
रविन्द्र जडेजा - 74
सुजीत सिन्हा, 'समृद्ध झारखंड' की संपादकीय टीम के एक महत्वपूर्ण सदस्य हैं, जहाँ वे "सीनियर टेक्निकल एडिटर" और "न्यूज़ सब-एडिटर" के रूप में कार्यरत हैं। सुजीत झारखण्ड के गिरिडीह के रहने वालें हैं।
'समृद्ध झारखंड' के लिए वे मुख्य रूप से राजनीतिक और वैज्ञानिक हलचलों पर अपनी पैनी नजर रखते हैं और इन विषयों पर अपनी रिपोर्ट प्रस्तुत करते हैं।
