कांतारा चैप्टर 1’ का बॉक्स ऑफिस पर तूफान, 11 दिन में 478 करोड़ का आंकड़ा पार
‘कांतारा चैप्टर 1’ ने तोड़े कई सुपरहिट फिल्मों के रिकॉर्ड
ऋषभ शेट्टी की फिल्म ‘कांतारा चैप्टर 1’ बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा रही है। 2 अक्टूबर को रिलीज हुई यह फिल्म 11 दिनों में 478.65 करोड़ रुपये की कमाई कर चुकी है। फिल्म ने ‘बाहुबली: द बिगिनिंग’, ‘दंगल’, ‘सालार’, ‘जेलर’ और ‘संजू’ जैसी सुपरहिट फिल्मों को पछाड़ दिया है। दूसरे रविवार को भी फिल्म ने 39 करोड़ रुपये का स्थिर कलेक्शन दर्ज किया। दर्शकों के जबरदस्त रिस्पॉन्स और हाउसफुल शोज़ के साथ ‘कांतारा चैप्टर 1’ इस साल की सबसे बड़ी ब्लॉकबस्टर साबित हो रही है।
ऋषभ शेट्टी की फिल्म 'कांतारा चैप्टर 1' इन दिनों बॉक्स ऑफिस पर बेमिसाल कमाई कर रही है और हर गुजरते दिन के साथ नए रिकॉर्ड बना रही है। 2 अक्टूबर को रिलीज हुई यह फिल्म अब 11 दिन पूरे कर चुकी है, लेकिन इसकी लोकप्रियता जरा भी कम नहीं हुई है। दर्शकों के सिर पर फिल्म का क्रेज इस कदर चढ़ा है कि हर शो हाउसफुल जा रहा है। लोगों का जबरदस्त प्यार और पॉजिटिव वर्ड ऑफ माउथ इस फिल्म को ब्लॉकबस्टर बना चुके हैं।

इतना ही नहीं, 'कांतारा चैप्टर 1' ने प्रभास की 'सालार: पार्ट 1' (406 करोड़ रुपये), रजनीकांत की 'जेलर' (348.55 करोड़ रुपये) और रणबीर कपूर की 'संजू' (342.57 करोड़ रुपये) के लाइफटाइम कलेक्शन को भी पीछे छोड़ दिया है। इस शानदार स्पीड से कमाई करते हुए अब फिल्म का अगला लक्ष्य विक्की कौशल की मेगा ब्लॉकबस्टर 'छावा' है, जिसने घरेलू बॉक्स ऑफिस पर 600 करोड़ रुपये का आंकड़ा छुआ था। दर्शकों की दीवानगी और फिल्म की अपार सफलता को देखकर ये कहना गलत नहीं होगा कि 'कांतारा चैप्टर 1' इस साल की सबसे बड़ी सिनेमाई विजय बनकर उभरी है।
