कैबिनेट ने आंगनबाड़ी सेविकाओं का मानदेय बढ़ाया
रांची: मुख्यमंत्री रघुवर दास की अध्यक्षता में हुई बुधवार को कैबिनेट की बैठक में राज्य सरकार ने दिल खोलकर खजाना लुटाया है। कैबिनेट ने आंगनबाड़ी सेविका, लघु आंगनबाड़ी सेविका और सहायिका के मानदेय में वृद्धि करने के प्रस्ताव को स्वीकृति दे दी है। आंगनबाड़ी सेविका और लघु सेविका के मानदेय में 500-500 रुपये की वृद्धि की गई है, वहीं आंगनबाड़ी सहायिका का मानदेय ढाई सौ रुपये बढ़ाया हैै। इसके अलावे एक अन्य अहम फैसले के तहत शहरी निकाय के कर्मियों को सातवें वेतनमान का लाभ दे दिया गया है।

मतदान केंद्रों पर बुनियादी जरुरतें दुरुस्त करें: उपायुक्त
आज की कैबिनेट में कुल 12 प्रस्तावों पर मुहर लगाई गई है। कैबिनेट द्वारा लिये गए इस निर्णय के बाद 35,881 आंगनबाड़ी सेविका और सहायिकाओं को इसका लाभ मिलेगा। कुल 2551 लघु सेविका भी इस बाबत लाभान्वित होेंगी। कैबिनेट ने शहरी निकाय के कार्मियों को सातवें वेतनमान का लाभ 1 अप्रैल 2019 से दिया है। इस प्रकरण के बाद सरकार पर 12 करोड़ का अतिरिक्त वित्तीय बोझ पड़ेगा।
कैबिनेट ने आज चार दिवंगत पत्रकारों के आश्रित को दी गई 5-5 लाख आर्थिक सहायता की घटनोत्तर स्वीकृति दी गई है। इसके अलावे विधानसभा आम चुनाव 2019 व राष्ट्रीय मतदाता दिवस से संबंधित जागरूकता अभियान के लिए 6 करोड़ रुपये मात्र झारखंड आकस्मिकता निधि से अग्रिम के तौर पर प्राप्त करने एवं निकासी के प्रस्ताव पर स्वीकृति दी गई।
