मॉब लिंचिंग हो तुरंत गिरफ्तार: सुनीता
On
रांची: झारखंड विकास मोर्चा की केंद्रीय प्रवक्ता सुनीता सिंह गुरुवार को गुमला में हुई घटना की तीखी भात्र्सना करते हुए कहा कि रघुवर राज में गरीब जनता चारों तरफ न सिर्फ असुरक्षित है, बल्कि मरने को बाध्य है। झाविमों ने डुमरी थाना के जुरमु गांव में मॉब लिंचिंग की घटना के दोषियों को तुरंत गिरफ्तार कर कठोरतम सजा देने की वकालत की कहा कि भारतीय लोकतंत्र संविधान व कानून से चलेगा ना कि भीड़तंत्र से चलेगा। देश में किसी को भी कानून अपने हाथ में लेने का अधिकार नहीं है ।
ज्ञात हो कि कल गुमला जिले में मॉब लिंचिंग की घटना से एक व्यक्ति की मौत हो गई और तीन बुरी तरह से जख्मी है । जेवीएम प्रवक्ता सुनीता सिंह ने जारी प्रेस विज्ञप्ति में कहा कि लगातार पारा टीचर की मौत इलाज के अभाव में हो रही है। रोजगार के अभाव में गरीबों का पलायन पिछले सारे रिकॉर्ड तोड़ चुका है। कहा कि मोदी व रघुवर राज को जनता वादाखिलाफी का जवाब देगी।
Edited By: Samridh Jharkhand
