बीएसएनएल-एमटीएनएल पर सरकार का बड़ा एलान, रविशंकर ने राज्यसभा में दिया बयान
नयी दिल्ली : केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद ने आज राज्यसभा में सरकारी टेलीफोन कंपनियों बीएसएनएल एवं एमटीएनएल पर बड़ा एलान किया. प्रसाद ने कहा कि बीएसएनएल एवं एमटीएनएल देश की रणनीतिक संपदा है, इसलिए हमने तय किया है कि इसे हम पुनर्जीवित करेंगे. उन्होंने कहा कि बीएसएनल के कर्मचारियों पर उसके कुल राजस्व का 75.06 प्रतिशत जबकि एमटीएनएल के कर्मचारियों पर उसके कुल राजस्व का 87.15 प्रतिशत खर्च होता था.
Union Minister of Communications, Ravi Shankar Prasad in Rajya Sabha: This load had to be revived by proper Voluntary Retirement Scheme (VRS) package and we have given a very attractive VRS package, they are coming. (2/2) https://t.co/PoTAyODKsv
— ANI (@ANI) November 28, 2019
मंत्री ने कहा कि वहीं एयरटेल पर उसके कुल राजस्व का मात्र 2.95 प्रतिशत, वोडाफोन पर 5.59 प्रतिशत, रिलायंस जियो पर 4.27 प्रतिशत खर्च होता है.
रविशंकर प्रसाद ने कहा कि इस बोझ को कम करने के लिए आकर्षक वीआरएस स्कीम लेकर सरकार आयी है. इसके तहत हम काफी आकर्षक रिटायरमेंट पैकेज दे रहे हैं.