राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की जयंती पर रक्तदान शिविर का आयोजन, संतोष कुमार ने किया रक्तदान

पाकुड़ : श्री सारस्वत स्मृति पाकुड़ (Shri Saraswat Smriti Pakur) के तत्वधान में गांधी जयंती के अवसर पर रक्तदान शिविर (Blood donation camp) का आयोजन किया गया. आयोजित शिविर में पाकुड प्रेस क्लब (Pakur Press Club) के अध्यक्ष संतोष कुमार ने रक्तदान देकर कार्यक्रम का शुभारंभ किया. श्री सारस्वत स्मृति के रामरंजन कुमार सिंह ने कहा कि दो अक्टूबर को राष्ट्रपिता महात्मा गांधी (Father of the Nation Mahatma Gandhi)की जयंती को लेकर रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया.

उन्होंने कहा पाकुड प्रेस क्लब के पदाधिकारी हो या सदस्य पाकुड जिले के लिए नजीर पेश करेगा. पाकुड प्रेस क्लब रांची प्रेस क्लब (Ranchi Press Club) के साथ मिलकर काम करेगी. पत्रकार सुरक्षा को लेकर विशेष ध्यान रखेगी. शिविर में श्री सारस्वत स्मृति संस्था के सचिव रामरंजन कुमार सिंह, शिक्षक मनोज कुमार भगत, प्रेस क्लब के उपाध्यक्ष मक़सूद आलम, प्रेस क्लब के कोषाध्यक्ष धर्मेंद्र सिंह (Treasurer of Press Club Dharmendra Singh), गुंजन कुमार,अमर भगत,जितेंद्र रविदास आदि मौजूद थे.