Jamshedpur West Assembly
समाचार  झारखण्ड  जमशेदपुर  राज्य 

सरयू राय ने पूर्वी सिंहभूम के उपायुक्त को लिखा पत्र, गरीबों को कम दर में मिले पेयजलापूर्ति

सरयू राय ने पूर्वी सिंहभूम के उपायुक्त को लिखा पत्र, गरीबों को कम दर में मिले पेयजलापूर्ति उपायुक्त को लिखे पत्र में सरयू राय ने कहा कि जमशेदपुर पश्चिम विधानसभा क्षेत्र की बस्तियों के घरों में टाटा स्टील यूआईएसएल को निःशुल्क जल संयोजन करना चाहिए. उन्होंने लिखाः क्षेत्र भ्रमण के दौरान पता चला कि कदमा, सोनारी और बिष्टुपुर की कई बस्तियों में टाटा स्टील की ओर से जुस्को (टाटा स्टील यूआईएसएल) ने जलापूर्ति का कनेक्शन तो दिया, परंतु अधिकांश घर अभी भी जल संयोजन से वंचित हैं.
Read More...

Advertisement