Horoscope: चंद्रमा का प्रभाव, राशियों पर बदलाव: जानें आज क्या कह रहे हैं आपके सितारे
4 अगस्त 2025 का राशिफल: जानें आज का भाग्यफल
By: Sujit Sinha
On
आर्थिक लाभ, स्वास्थ्य सावधानी, प्रेम-संबंधों में सुधार और नई सीख की शुरुआत—जानें बारह राशियों का विस्तृत फल
मेष: आठवें भाव में चंद्रमा नीच का है, हृदय संबंधित बाधा हो सकता है. भूमि व संपत्ति संबंधी कार्य में बाधा होंगे. पर पूर्व कर्म फलीभूत होंगे. क्रोध एवं उत्तेजना पर संयम रखें. ईष्ट मित्रों से मुलाकात होगी. शिव आराधना करना चाहिए.
वृष: जीवनसाथी से किसी बात को लेकर बहस हो सकता है. पर प्रियजनों का पूर्ण सहयोग मिलेगा. आर्थिक स्थिति मजबूत होगी. बेरोजगारी दूर होगी. व्यावसायिक यात्रा सफल रहेगी. भेंट व उपहार की प्राप्ति होगी.
मिथुन: मौसमी बीमारी या बुखार संबंधित बाधा हो सकता है. आलस्य व विलंब नहीं करना चाहिए. स्वयं के सामर्थ्य से ही भाग्योन्नति के अवसर आएंगे. विरोधी परास्त होंगे. अप्रत्या शित खर्च होंगे. कर्ज लेना पड़ सकता है. शिवलिंग पर दूध से अभिषेक करें.
कर्क: कोई धार्मिक या शोध संबंधित यात्रा हो सकता है. साथ ही तनाव हो सकता है. धन प्राप्ति के योग हैं. यात्रा सफल रहेगी. लेनदारी वसूल होगी. आय में वृद्धि होगी. लेन-देन में सावधानी रखें. झाड़ू का दान मंदिर में करें.
सिंह: माता से किसी बात को लेकर अनबन हो सकता है. व्ययवसाय ठीक चलेगा. लाभ होगा. प्रियजनों से पूरी मदद मिलेगी. यात्रा कष्टप्रद हो सकती है. धैर्य एवं संयम बना रहेगा. निजीजनों में असंतोष का वातावरण रहेगा.
कन्या: समय उत्तम है. कार्य बनने से मन खुश होगा. अध्यात्म में रुचि रहेगी. भूमि-आवास की समस्याओं में वृद्धि होगी. व्यापार-व्यवसाय सामान्य चलेगा. कर्म के प्रति पूर्ण समर्पण व उत्साह रखें. अन्न का दान करें.
तुला: कार्य के प्रति सफलता के योग बनेंगे. सकारात्मक विचारों के कारण प्रगति के योग आएंगे. ईश्वर पर आस्था बढ़ेगी. चोट, चोरी व विवाद आदि से हानि संभव है. जोखिम व जमानत के कार्य टालें. स्वास्थ्य कमजोर रहेगा.
वृश्चिक: समय बहुत ही उत्तम है. जीवनसाथी के स्वास्थ्य की ओर ध्यान दें. मांगलिक आयोजन होंगे. जीवनसाथी से सहयोग मिलेगा. कोर्ट व कचहरी में अनुकूलता रहेगी. प्रसन्नता रहेगी. आलस त्यागे जिससे कार्य जल्द होगा.
धनु: गलत कार्य मे खर्च से मन खिन्न होगा. भूमि व भवन संबंधी हो सकता है. नौकरी में अधिकारियों का उचित सहयोग नहीं रहेगा. लेन-देन के विषय में विवाद हो सकता है. राजकीय क्षेत्र के व्यक्तियों से संबंध बढ़ेंगे जो आपको लाभ प्रदान करेंगे.
मकर: आय का मार्ग मिलेगा. साथ ही यात्रा मनोरंजक रहेगी. उत्तम मनोबल से समस्याओं का हल निकलेगा. दिखावे एवं आडंबरों से दूर रहना चाहिए. दांपत्य जीवन शुभतापूर्ण रहेगा. लापरवाही की प्रवृत्ति का त्याग करें. शनि को बल दे.
कुंभ: पिता के कार्य और सहयोग से लाभ होगा. व्यवसाय सामान्य रहेगा. कार्य निर्णय बहुत ही शांति से विचार करके करना चाहिए. व्यापार में नए अनुबंध लाभकारी रहेंगे. व्यर्थ के कार्यों से तनाव होगा. मिठाई गरीबों को दान करें.
मीन: भाग्य का साथ मिलता दिख रहा है. ससुराल से शुभ समाचार मिलेगा. किसी पर अधिक विश्वास न करें. आर्थिक स्थिति मध्यम रहेगी. संतान पर नजर रखें. समाज में प्रसिद्धि के कारण सम्मान में बढ़ोतरी होगी. आलस का त्याग करें.
प्रसिद्ध ज्योतिष
आचार्य प्रणव मिश्रा
आचार्यकुलम, अरगोड़ा, राँची
8210075897
Edited By: Sujit Sinha
Tags: Today's horoscope horoscope daily horoscope Astrology FUTURE Results of 12 Zodiac Signs Aries Horoscope Taurus Horoscope Gemini Horoscope Cancer Horoscope Leo Horoscope Virgo Horoscope Libra Horoscope Scorpio Horoscope Sagittarius Horoscope Capricorn Horoscope Aquarius Horoscope Pisces Horoscope Today's Day Effect of Moon Planet Transit Panchang Daily Prediction
सुजीत सिन्हा, 'समृद्ध झारखंड' की संपादकीय टीम के एक महत्वपूर्ण सदस्य हैं, जहाँ वे "सीनियर टेक्निकल एडिटर" और "न्यूज़ सब-एडिटर" के रूप में कार्यरत हैं। सुजीत झारखण्ड के गिरिडीह के रहने वालें हैं।
'समृद्ध झारखंड' के लिए वे मुख्य रूप से राजनीतिक और वैज्ञानिक हलचलों पर अपनी पैनी नजर रखते हैं और इन विषयों पर अपनी रिपोर्ट प्रस्तुत करते हैं।
