रांची के अखबार : हेमंत सरकार ने दुर्गा पूजा व अनलाॅक 5 के लिए जारी किया गाइडलाइन, बिजली होगी महंगी

वहीं, दुर्गा पूजा को लेकर गाइड लाइन जारी की गयी है। इसमें कहा गया है कि पारंपरिक तरीके से पूजा की अनुमति नहीं होगी। भीड़ नहीं लगाया जा सकेगा। पूजा पंडाल में एक समय में सात से अधिक लोग नहीं रहेंगे, जिसमें पूजा आयोजन समिति के सदस्य, पुजारी व श्रद्धालु तीनों की गिनती की जाएगी। मेला या कोई अन्य आयोजन नहीं होगा। प्रतिमा चारों ओर से घिर रहेगा लेकिन आसपास के क्षेत्र खुले रहेंगे। प्रसाद बांटने पर घंटी बजाने पर रोक रहेगी।
केंद्र सरकार के अनलाॅक 5 के फैसले के बाद इस संबंध में हेमंत सरकार ने भी फैसला लिया है, लेकिन केंद्र की तरह राज्य ने उदारता नहीं दिखायी है और दी गयी छूटों को फिलहाल पूरी तरह नहीं लागू किया जाएगा। राजनैतिक, धार्मिक व सामाजिक आयोजन पर रोक रहेगी, स्पोर्टस, मनोरंजन व सांस्कृतिक गतिविधियों पर रोक रहेगी, शैक्षणिक कार्य के लिए स्कूल, कोचिंग व ऐसे दूसरे संस्थानों पर रोक रहेगी। सिनेमा हाॅल, थियेरटर, जिम, आॅडिटोरियम पर रोक बरकरार रहेगी। अन्य राज्यांें से आने वाले परीक्षार्थियों को सभी तरह की छूट हासिल रहेगी।
अखबार ने एक दूसरी अहम खबर दी है कि बिजली के नए टैरिफ की आज राज्य में घोषणा की जा सकती है और वह दस प्रतिशत तक महंगी हो सकती है। 100 यूनिट तक की फ्री बिजली पर फैसला हो सकता है। राज्य सरकार ने तय किया है कि सभी प्रकार के सरकारी कर्मचारियों का फरवरी 2020 के पहले का बकाया भुगतान किया जाएगा। एक खबर है कि इस साल राज्य में 52 लाख टन खाद्यान्न के बंपर उत्पादन की उम्मीद है।
