रांची के अखबारों की बड़ी खबर, शिबू सोरेन को निर्विरोध जीतना चाहिए था… जेपीएससी का संशोधित कैलेंडर

प्रभात खबर ने खबर दी है कि राज्यसभा चुनाव में झामुमो के शिबू सोरेन और भाजपा के दीपक प्रकाश जीत गए. दीपक प्रकाश को सर्वाधिक 31 जबकि शिबू सोरेन को 30 वोट मिले. चुनाव हार चुके कांग्रेस के शाहजादा अनवर को 18 वोट मिले. चुनाव में जीत मिलने के बाद दीपक प्रकाश ने कहा कि शिबू सोरेन को निर्विरोध चुनाव जीतना चाहिए था, चुनाव में कांग्रेस ने अपना प्रत्याशी खड़ा कर उसे जटिल बना दिया था. मालूम हो कि राज्य में दो राज्यसभा सीटों पर चुनाव हुए.

अखबार ने खबर दी है कि औद्योगिक क्षेत्र में 80 प्रतिश उद्योग अब भी बंद हैं. जेपीएससी ने छठी सिविल सेवा परीक्षा का संशोधित कैलेंडर जारी किया है. इसके अनुसार, छठी सिविल सेवा सीमित परीक्षा 22 व 23 अगस्त को होगी. कई जिलों में भारी बारिश व वज्रपात की चेतावनी जारी की गयी है.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सर्वदलीय बैठक में कहा है कि कोई हमारी सीमा में घुसा हुआ है, न किसी पोस्ट पर कब्जा है. अखबार ने खबर दी है कि चीन के हमले में शहीद हुए झारखंड के दोनों वीर पंचतत्व में विलीन हो गए. वहीं, यह खबर है कि अब ढाई घंटे में कोरोना टेस्ट रिपोर्ट मिलेगी. हाइकोर्ट ने रांची के बड़ा तालाब मामले में एक जनहित याचिका की सुनवाई करते हुए रांची नगर निगम को सफाई का आदेश दिया है और चार सप्ताह में विस्तृत रिपोर्ट मांगी है.
हिंदुस्तान ने प्रभात खबर से पहले पन्ने पर जो अलग खबर दी है वह यह कि चीन ने भारत के 10 जांबाज सैनिकों को रिहा कर दिया है. यह दोनों पक्षों के बीच हुई वार्ता के बाद संभव हुआ.
अखबार ने यह खबर दी है कि अब इस बात की तैयारी है कि चीन से लगी वास्तविक नियंत्रण रेखा पर जवानों की तैनाती बढायी जाएगी.
वहीं, यह खबर भी है कि राज्य में 46 नए कोरोना मरीज मिले हैं और 137 ने बीमारी को मात दी है.
दैनिक भास्कर ने राज्यसभा चुनाव को व्यापक परिप्रेक्ष्य में देखने की कोशिश की है. हेडिंग दिया है: गठबंधन में गांठ, सरकार की अब उल्टी गिनती शुरू. दरअसल, यह भाजपा उपाध्यक्ष ओम माथुर का बयान है, उन्होंने कहा है कि हेमंत सरकार के गठबंधन में गांठ आ गयी है और उसकी उलटी गिनती शुरू हो गयी है. वहीं, हेमंत सोरेन ने कहा है कि धनबल से जीती है भाजपा बताए कैसे समर्थन जुटाया. भाजपा प्रत्याशी को 31 वोट मिले हैं, जो उनके पास सहयोगियों के साथ उपलब्ध संख्या से एक अधिक है.
अखबार ने खबर दी है कि देश में 23 राज्यसभा सीटों पर चुनाव हुए, जिसमें 10 पर भाजपा जीत गयी.
स्वास्थ्य मंत्री ने रिम्स में नियुक्ति प्रमोशन पर रोक लगा दी है और नयी खरीद भी नहीं होगी.