रांची के अखबारों की सुर्खियां : आप की जीत, तीन को बजट, गंभीर बीमारी पर पांच लाख की मदद, कट सकती है सूबे की बिजली, अन्य खबरें

रांची के अखबारों की सुर्खियां : आप की जीत, तीन को बजट, गंभीर बीमारी पर पांच लाख की मदद, कट सकती है सूबे की बिजली, अन्य खबरें

रांची : झारखंड के प्रमुख अखबार आज दिल्ली विधानसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी को मिली शानदार जीत व अरविंद केजरीवाल के तीसरी बार मुख्यमंत्री बनने की खबरों से पटे हैं. इसके अलावा भी कुछ अन्य खबरें हैं.

प्रभात खबर ने लीड खबर को शीर्षक दिया है: दिल्ली फिर हुई आप की. अखबार ने लिखा है लोकसभा चुनाव में सभी सीटें हारने वाली आम आदमी पार्टी ने विधानसभा चुनाव में शानदार प्रदर्शन किया है. आप ने 70 में 62, भाजपा ने 70 में आठ व कांगे्रस ने शून्य सीटें हासिल की. अखबार ने लिखा है कि 12 आरक्षित सीटों पर आप जीती, पांच मुसलिम उम्मीदवार आप के जीते. आठ विजयी महिला उम्मीदवार आप की हैं. वहीं, कांग्रेस की 66 में 63 सीटों पर जमानत जब्त हो गयी. इस पर कांग्रेस का बयान है कि खतरनाक एजेंडे को जनता ने हराया है. एक खबर है कि रांची-बीजूपाड़ा मार्ग पर इस महीने से टोल टैक्स लगेगा. झारखंड कैबिनेट का अहम फैसला अखबार ने दिया है कि आठ लाख से कम आय है तो गंभीर बीमारी में पांच लाख तक की मदद मिलेगी. सिविल सर्जन की अध्यक्षता वाली कमेटी इसके लिए मंजूरी देगी. विधानसभा का बजट सत्र 28 फरवरी से 28 मार्च तक चलेगा और इसमें कुल 18 कार्य दिवस होंगे. गढवा से एक खबर है कि दुष्कर्म पीड़िता को ससुराल वालों ने अपनाने से इनकार कर दिया. फिर उस महिला ने थाने में ली शरण.

प्रभात खबर ने एक स्टोरी की है : एक था जेवीएम. 17 को मिलन समारोह होगा. बाबूलाल मरांडी का बयान है: दूसरे के घर नहीं गया था अपना घर बनाया था. एक खबर है कि झिरी में गेल लगाएगा बायो गैस प्लांट. ब्रजेश ठाकुर सहित 12 को मुजफ्फरपुर शेल्टर होम मामले में उम्र कैद की सजा की खबर भी अखबार ने दी है. झारखंड में सामान्य वर्ग के बच्चों को भी छात्रवृत्ति दिए जाने की तैयारी की खबर अखबार में है. अखबार ने एक खबर दी है कि बिरसा मुंडा फुटबाॅल स्टेडियम का एथलेटिक सिंथेटिक ट्रैक पांच करोड़ की लागत से बना है, लेकिन उसका उपयोब नहीं हो पा रहा है.

दैनिक जागरण की लीड खबर का शीर्षक है : दिल्ली फिर हुई आप की. अखबार ने लिखा है कि आम आदमी पार्टी ने इतिहास दोहराया है. अखबार के अनुसार, आप को 53.66 प्र्रतिशत वोट मिले, जबकि भाजपा को 38.49 प्रतिशत वोट हासिल हुए हैं. जदयू ने भी दिल्ली में 0.91 प्रतिशत जबकि लोजपा ने 0.35 प्रतिशत वोट हासिल किया. झारखंड कैबिनेट की बैठक की खबर अखबार ने दी है और लिखा है कि 28 फरवरी से 28 मार्च तक विधानसभा का बजट सत्र चलेगा व तीन मार्च को बजट पेश होगा. अखबार ने खबर दी है कि एसिड पीड़िताओं का खर्च सरकार उठाएगी और गंभीर बीमारी से पीड़ितों को पांच लाख की सहायता सिविल सर्जन की अध्यक्षता वाली कमेटी की स्वीकृति के आधार पर मिलेगी.

यह भी पढ़ें साहिबगंज अवैध खनन जांच: मरांडी ने सुप्रीम कोर्ट के फैसले का किया स्वागत

उधर, डीवीसी ने झारखंड बिजली वितरण निगम लिमिटेड से बकाया पैसों की मांग करते हुए अल्टीमेटम दिया है कि 25 से बंद करेंगे बिजली आपूर्ति. झारखंड के पास डीवीसी का बिजली मद का 4995 करोड़ रुपये हो गया. वहीं, दिल्ली में आप विधायक नरेश यादव के काफिले पर देर रात हुए हमले में एक कार्यकर्ता की मौत की भी खबर है. अखबार ने लिखा है कि झाविमो ने भाजपा में विलय पर मुहर लगा दी और इसके लिए 17 फरवरी की तारीख रखी गयी है. यह भी लिखा है कि भाजपा बाबूलाल मरांडी को विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष का पद देगी.

यह भी पढ़ें रांची में ट्रेन की चपेट में आने से अज्ञात व्यक्ति की दर्दनाक मौत

हिंदुस्तान ने खबर दी है : दिल्ली में फिर केजरीवाल सरकार. अखबार ने लिखा है भाजपा 22 तो कांग्रेस सात साल से दिल्ली की सत्ता से दूर है. अखबार ने मुजफ्फरपुर शेल्टर होम मामले के मुख्य दोषी ब्रजेश ठाकुर को उम्र कैद की सजा की खबर दी है. उसके अलावा 11 अन्य को भी उम्रकैद मिली है. यह फैसला दिल्ली की साकेत कोर्ट ने दिया है. झारखंड कैबिनेट की बैठक की भी खबर है, जिसमें आठ लाख तक की वार्षिक आय वालों को गंभीर बीमारी के लिए इलाज के लिए पांच लाख की सरकारी सहायता मिल सकेगी. अखबार ने उन 41 बड़े अस्पतालों की लिस्ट भी छापी है, जहां इलाज हो सकेगा. झाविमो के भाजपा में विलय की तारीख तय होने की खबर भी है.

यह भी पढ़ें फर्जी सहिया के नाम पर गर्भवती महिलाओं से कथित वसूली, गरीब महिलाओं पर अत्याचार का आरोप

दैनिक भास्कर ने दिल्ली चुनाव के परिणाम की खबर को अलग अंदाज में पेश किया है. शीर्षक है: केजरीवाल लगातार 88 प्रतिशत से ज्यादा सीटें जीतने वाले बड़े राज्य के पहले नेता. अखबार ने बताया है कि आप की पांच सीटें घटी हैं, जबकि पिछली बार से भाजपा की पांच सीटें बढी हैं. कांग्रेस शून्य पर कायम है. केजरीवाल की जीत को हनुमान चालीसा की पंक्ति से अखबार ने शीर्षक दिया है: आपन तेज सम्हारो आप. अखबार ने लिखा है कि मंगलवार को हनुमान जी ने केजरीवाल पर कृपा बरसाई. अखबार ने यह भी लिखा है कि मोदी-शाह 49 सीटों पर गए और जीते मात्र पांच. वहीं, विलय को लेकर मरांडी का बयान है: भाजपा मेरा स्वाभाविक घर, झाड़ू मारने का काम भी मिलेगा तो मंजूर. ब्रजेश ठाकुर को मुजफ्फरपुर शेल्टर होम कांड में उम्रकैद मिलने व झारखंड कैबिनेट की रोगियों को लेकर लिए गए फैसले की खबर भी अखबार ने दी है.

Edited By: Samridh Jharkhand

Related Posts

Latest News

हजारीबाग में ग्रामीण विकास योजनाओं की समीक्षा, उपायुक्त ने अधिकारियों को दिए सख्त निर्देश हजारीबाग में ग्रामीण विकास योजनाओं की समीक्षा, उपायुक्त ने अधिकारियों को दिए सख्त निर्देश
स्वर्णरेखा पुल निर्माण को लेकर विधायक ने उठाए सवाल, पथ निर्माण विभाग पर पक्षपात का आरोप
एमएमके हाई स्कूल, बरियातू में विज्ञान एवं कला प्रदर्शनी का भव्य आयोजन, 250 से अधिक मॉडल प्रदर्शित
साहिबगंज के प्रशांत शेखर को "सार्क 2025 अवार्ड" से सम्मानित किया जाएगा
श्री दिगम्बर जैन विद्यालय में बैडमिंटन, कैरम एवं चेस खेल का सिंगल्स व डबल्स फाइनल
झारखंड दौरे पर राष्ट्रपति, आदिवासी संस्कृति और जनसांस्कृतिक समागम में होंगी मुख्य अतिथि
प्रखण्ड स्तरीय समन्वयक समिति की बैठक आयोजित, विकास कार्यों की समीक्षा
Chaibasa News: नाबालिग से शादी का झांसा देकर यौन शोषण, आरोपी गिरफ्तार
नेपाल से आए संताल आदिवासी प्रतिनिधिमंडल का पाथरा आश्रम में पारंपरिक स्वागत, सांस्कृतिक एकता का संदेश
बीएचयू के 105वें दीक्षांत समारोह में अमन कुमार को एम.ए. हिंदी साहित्य की उपाधि
ठंड से राहत: रानीश्वर में गरीब व वृद्धजनों को मिला कंबल
उपायुक्त की अध्यक्षता में जिला अनुकंपा समिति की बैठक, 8 आवेदकों को मिली स्वीकृति