अपने ही गोली से घायल हुए “छोटे सरकार”, मशहूर अभिनेता गोविन्दा अस्पताल में भर्ती
कुली नंबर वन, हीरो नम्बर वन, छोटे सरकार, हद कर दी आपने जैसे बहुचर्चित फिल्मों के माध्यम से कई दशकों तक युवा पीढ़ी का आईकन रहे मशहूर अभिनेता गोविंदा को अपना रिवाल्वर साफ करने के दौरान पैर में गोली लगने की खबर सामने आ रही है
Actor govinda: कुली नंबर वन, हीरो नम्बर वन, छोटे सरकार, हद कर दी आपने जैसे बहुचर्चित फिल्मों के माध्यम से कई दशकों तक युवा पीढ़ी का आईकन रहे मशहूर अभिनेता गोविंदा को अपना रिवाल्वर साफ करने के दौरान पैर में गोली लगने की खबर सामने आ रही है, बताया जा रहा है कि मंगलवार की सुबह-सुबह जब वह अपना रिवाल्वर साफ कर रहे थें तब भूल से गोली चल गयी और सीधे पैर में लगी, जिसके बाद आनन-फानन में क्रिटीकेयर अस्पताल में भर्ती करवाया गया. फिलहाल आईसीयू में इलाज चल रहा है. गोली की आवाज सुन कर आस पास के लोग भी पहुंचे, जिसके बाद उन्हे अस्पताल पहुंचाया गया.
गोविन्दा के प्रबंधक का दावा है कि आज एक कार्यक्रम के सिलसिले में कोलकत्ता जाना था, छह बजे की फ्लाइट थी, सुबह उठते ही गोविन्दा रिवाल्वर साफ करने लगे और भूल से गोली चल गयी.ईश्वर की कृपा रही कि गोविंदा जी को सिर्फ पैर में चोट लगी और कोई गंभीर स्थिति नहीं है.