पीएम मोदी के दौरे पर सियासत गर्म: झामुमो ने छोड़ा सरना धर्म कोड और ओबीसी आरक्षण का तीर
झामुमो का दावा जनता ने बना लिया है अपना मिजाज
पार्टी प्रवक्ता मनोज पांडे ने दावा किया है कि जनता ने अपना मिजाज बना लिया है, अब चाहे जितना भी दौरा हो, लेकिन भाजपा के जमीनी हालात में कोई बदलाव नहीं आने वाला. यदि पीएम मोदी को झारखंड की जनता से इतना ही लगाव है तो सबसे पहले झारखंड का एक लाख 36 करोड़ बकाये का भुगतान करना चाहिए था
रांची: पीएम मोदी के दौरे के पहले झारखंड में सियासत गर्म होता जा रहा है. महज 20 दिनों के अंदर पीएम मोदी के इस दौरे को सियासी यात्रा बताया जा रहा है. झारखंड मुक्ति मोर्चा ने दावा किया है कि झारखंड में भाजपा की हवा हद से ज्यादा खराब हो चुकी है. भाजपा के अंदर व्याकुलता, हताशा और निराशा इस कदर व्याप्त हो चुका है कि पीएम मोदी को महज 20 दिन में झारखंड का दूसरा दौरा करना पड़ रहा है. लेकिन बावजूद इसके भाजपा को कोई लाभ नहीं होने वाला है, विधानसभा चुनाव के वक्त भी पीएम मोदी ने पूरी जोर आजमाईश की थी, लेकिन उस वक्त ही इसका कोई नतीजा नहीं निकला था, सभी आदिवासी बहुल सीटों से भाजपा का सफाया हो गया था.
झामुमो का दावा जनता ने बना लिया है अपना मिजाज
पार्टी प्रवक्ता मनोज पांडे ने दावा किया है कि जनता ने अपना मिजाज बना लिया है, अब चाहे जितना भी दौरा हो, लेकिन भाजपा के जमीनी हालात में कोई बदलाव नहीं आने वाला. यदि पीएम मोदी को झारखंड की जनता से इतना ही लगाव है तो सबसे पहले झारखंड का एक लाख 36 करोड़ बकाये का भुगतान करना चाहिए था. इसके साथ ही आदिवासी समाज को सरना धर्म कोड और ओबीसी आरक्षण की सौगात देने चाहिए. लेकिन पीएम मोदी सरना धर्म कोड और ओबीसी आरक्षण पर अपना मुंह नहीं खोलेगे, झारखंड का एक लाख 36 करोड़ अपने पास रख, सौगातों की बौछार के दावे करेंगे, लेकिन झारखंड का आदिवासी मूलवासी समाज इस खेल को भलि-भांति समझता है.