रिलायंस जियो का तोहफा, 26 जनवरी से…
4 प्रमुख प्लान होंगे सस्ते,उत्साह में ग्राहक

50% तक बढ़ाया डाटा:
हाल ही में टेलिकॉम कंपनी एयरटेल, वोडाफोन और आइडिया ने अपने प्लांस में कुछ बदलाव किए थे। अब जियो ने भी अपने प्लांस में बदलाव करके इनको फिर कड़ी चुनौती दी है। रिपब्लिक डे ऑफर में जियो ने 1GB प्रतिदिन डाटा वाले प्लान को 1.5GB डाटा प्रतिदिन कर दिया है। मतलब ये कि प्लान पर डाटा 50% ज्यादा मिलेगा। वहीं, 1.5GB वाले डाटा प्लान को 2GB कर दिया है।
399 रुपए के प्लान पर 50% ज्यादा डाटा:
जियो के 399 रुपए वाले प्लान में अब रोजाना 1.5GB डाटा मिलेगा। इसके अलावा, फ्री वॉयस कॉल और अनलिमिटेड SMS भी मिलेंगे। प्लान की वैधता 84 दिनों की है। हालांकि, यह फायदा सिर्फ जियो के प्राइम मेंबर्स को मिलेगा। जिन यूजर्स के पास प्राइम मेम्बरशिप नहीं है, वह इस प्लान का फायदा नहीं उठा पाएंगे। अभी इस प्लान की कीमत 459 रुपए है।
98 रुपए का प्लान:
जियो ने 98 रुपए के टैरिफ प्लान की वैधता 26 जनवरी से बढ़ा दी है। इसमें अनलिमिटेड वॉयस कॉल और 2GB हाई स्पीड 4G डाटा 28 दिनों के लिए मिलेगा। इस प्लान की पहले वैधता 14 दिनों की थी मतलब ये की इस प्लान की वैधता अब दोगुनी कर दी गई है।
149 रुपए का प्लान:
रोजाना 1.5GB डाटा वाले इस प्लान की कीमत को 50 रुपए घटा दिया गया है और अब यह 149 रुपए से मिलेगा। प्लान की वैधता 28 दिनों के लिए होगी। वहीं, 349 रुपए का प्लान 70 दिनों, 399 रुपए का प्लान 84 दिनों और 449 रुपए वाले प्लान की वैधता 91 दिन होगी।
किसमें कितना डाटा मिलेगा:
जियो ने यूजर्स को सबसे बड़ा तोहफा दिया है। पहले जियो का रोजाना 2GB डाटा वाला सिर्फ एक प्लान था लेकिन अब कंपनी 2GB पर-डे डाटा वाले 4 प्लान दे रही है। जियो ने 1.5GB डाटा वाले प्लांस को 2GB पर-डे डाटा में अपडेट कर दिया है। 198 रुपए के वाले प्लान में जियो रोजाना 2GB डाटा 28 दिनों के लिए दे रही है। यानी कस्टमर्स को इसमें 56GB डाटा मिलेगा।
70 दिनों में 140GB डाटा:
398 रुपए के प्लान में 140GB डाटा 70 दिनों के लिए मिलेगा। 444 रुपए वाले प्लान में 168जीबी डाटा 84 दिनों के लिए मिलेगी। वहीं, 498 रुपए वाले प्लान में 182जीबी डाटा मिलेगा। इसमें भी 2 जीबी डाटा हर रोज यूजर को मिलेगा।ये सभी नए प्लान 26 जनवरी 2018 से लागू होंगे।
