स्वच्छ गंगा कार्यक्रम की विभिन्न प्रतियोगिताओं में विजयी प्रतिभागी किए गए सम्मानित, यह है सूची

साहिबगंज : राष्ट्रीय स्वच्छ गंगा मिशन अंतर्गत जिले में 3 मई से 5 जून तक गंगा स्वच्छता, जलीय जीवों के संरक्षण एवं गंगा के तटीय इलाकों की साफ-सफाई के प्रति लोगों को जागरूक करने के उद्देश्य से मिशन लाइफ कैंपेन 2023 का आयोजन किया जा रहा है एवं स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण के तत्वाधान में 29 अप्रैल से 15 मई तक स्वच्छता पखवाड़ा का आयोजन किया जा रहा है।

विजेताओं का ब्योरा इस प्रकार है –
क्विज प्रतियोगिता –
प्रथम स्थान : रिया ग्रुप, +2 आदर्श कन्या उत्क्रमित उच्च विद्यालय, पोखरिया ।
द्वितीय स्थान : अर्पणा ग्रुप] प्लस टू बीडी हाई स्कूल, सकरीगली ।
तृतीय स्थान : पीयूष ग्रुप, ईस्टर्न रेलवे उच्च विद्यालय, साहिबगंज ।
पेंटिंग प्रतियोगिता –
प्रथम स्थान : दीपिका कुमारी, प्लस टू आदर्श कन्या उत्क्रमित उच्च विद्यालय ।
द्वितीय स्थान : पीयूष कुमार, ईस्टर्न रेलवे हाई स्कूल ।
तृतीय स्थान : पीयूष कुमार रजकए सेंट जोसेफ स्कूल साहिबगंज प्राप्त किए।
वहीं, 4 प्रतिभागियों को सांत्वना पुरस्कार दिया गया। जिनमें अंश कुमार सेंट जेवियर्स हिंदी मीडियम हाई स्कूल साहिबगंज, नेहा मिश्रा जेएसएलपीएस, फरीन जमुनादास चौधरी बालिका उच्च विद्यालय साहिबगंज एवं गौतम मुंडा प्लस टू हाई स्कूल सकरीगली हैं।
क्विज प्रतियोगिता के लिए डॉ रंजीत कुमार सिंह, मनोहर कुमार शर्मा एवं राजेश कुमार निर्णायक मंडल में थे, वहीं पेंटिंग कंपटीशन में अमृत प्रकाश मुख्य निर्णायक थे।
इस दौरान उप विकास आयुक्त के अलावाए जिला योजना पदाधिकारी शिशिर पंडित, गंगा समिति के सदस्य प्रो रंजीत कुमार सिंह, सोशल मीडिया पब्लिसिटी ऑफिसर रोशन रंजन, जेएसएलपीएस के कर्मी गण, स्वच्छ भारत मिशन के जिला समन्वयक राहुल कुमार, विभिन्न विद्यालयों के शिक्षक, नेहरू युवा केंद्र के कर्मी, गंगा प्रहरी, एनएसएस वॉलिंटियर, स्काउट गाइड एवं अन्य उपस्थित थे।