Sahibganj News: बैंक में पैसे जमा करने जा रहे पेट्रोल पंप मालिक को दिनदहाड़े मारी गोली, मौत
गोली मारने के बाद पैसे लूट कर अपराधी हुए फरार
पेट्रोल पंप के मालिक 78 वर्षीय बुजुर्ग शालिग्राम मंडल बैंक में पैसे जमा करने जा रहा थे. वह अपनी बाइक से बैंक जा रहे थे, तभी बदमाशों ने उन्हें गोली मार दी, फिर पैसे लूटकर भाग निकले.
साहिबगंज: साहिबगंज में अपराधियों ने दिनदहाड़े मर्डर और लूट की एक घटना को अंजाम दिया है. घटना तीनपहाड़ थाना क्षेत्र के लालवान इलाके की है. बदमाशों ने बैंक में पैसे जमा करने जा रहे पेट्रोल पंप मालिक की गोली मारकर हत्या कर दी. घटना के तुरंत बाद पेट्रोल पंप मालिक को राजमहल स्थित एक अस्पताल ले जाया गया. जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. घटना सोमवार (2 दिसंबर) की है.
जानकारी के मुताबिक पेट्रोल पंप के मालिक 78 वर्षीय बुजुर्ग शालिग्राम मंडल बैंक में पैसे जमा करने जा रहा थे. वह अपनी बाइक से बैंक जा रहे थे, तभी बदमाशों ने उन्हें गोली मार दी, फिर पैसे लूटकर भाग निकले. बरहरवा SDPO नितिन खंडेलवाल ने बताया कि 2 अपराधियों ने पेट्रोल पंप मालिक को गोली मारी है, फिर उनसे नकदी लूट ली. पुलिस ने अपराधियों को पकड़ने के लिए तलाशी अभियान शुरू कर दिया है. मृतक के परिजनों का दावा है कि घटना के समय मृतक शालिग्राम मंडल के पास करीब 12 लाख रुपये कैश थे. शालिग्राम मंडल एक पेट्रोल पंप सहित कुछ अन्य व्यवसाय भी चलाते थे.