गांधी जयंती कार्यक्रम की तैयारी को लेकर बैठक का आयोजन
साहिबगंज : 16 अक्तूबर 2022 को गांधी जयंती समारोह का मुख्य कार्यक्रम साहिबगंज महाविद्यालय के नंदन भवन में सुबह 10 बजे से होगा। इसको लेकर रविवार, नौ अक्टूबर को लोकगीत कार्यालय में रामशीष यादव की अध्यक्षता में एक बैठक हुई।

सुधीर कुमार श्रीवास्तव साहित्यकार भी हैं, उनकी कृति मृग मरीचिका बाजार में उपलब्ध है और दूसरी कृति का लेखन चल रहा है।
ज्ञात हो कि मुख्य समारोह की अध्यक्षता प्रभारी प्राचार्य साहिबगंज महाविद्यालय करेंगे, जबकि मुख्य अतिथि श्रीप्रकाश दुबे, प्रधान न्यायाधीश कुटुंब न्यायालय एवं धीरज कुमार, जिला एवं सत्र न्यायाधीश होंगे। इस कार्यक्रम में क्विज प्रतियोगिता, गीत संगीत प्रतियोगिता के विजेताओं के बीच पुरस्कार वितरण भी किया जाएगा। बैठक में मुख्य रूप से ललित कुमार स्वदेशी, राम सुरेश यादव, डॉ रणजीत कुमार सिंह, रूपेश कुमार पंडित, कृपा लाल राम उपस्थित थे।
