हेमंत सरकार के दो मंत्रियों ने शुक्रवार को संभाला पद-भार
On
रांची: राजधानी में शुक्रवार को हेमंत सरकार के दो मंत्रियों ने अपना पदभार संभाला. झारखंड के स्वास्थ्य मंत्री के तौर पर बन्ना गुप्ता ने पद ग्रहण किये, वहीँ झारखंड के श्रम नियोजन मंत्री के रूप में सत्यानंद भोक्ता ने अपना पद संभाला।

वहीँ, श्रम विभाग का कार्यभार सँभालने के बाद सत्यानन्द भोक्ता ने कहा कि उनकी प्राथमिकता बेरोजगारी कम करना है, जिसके लिए हर जिले में नियोजन कार्यालय खोला जायेगा एवं समय-समय पर नियोजन मेला लगाया जाएगा। इसके अलावा श्रमिक मजदूरों का झारखंड से पलायन रुके, इसके लिए विभाग 100 दिनों के भीतर रोजगार का सृजन करेगी।
Edited By: Samridh Jharkhand
