शपथ ग्रहण कार्यक्रम को लेकर बदली रांची की ट्रैफिक व्यवस्था, 12 से रात 8 बजे तक ई-रिक्शा पर रोक
सामान्य वाहन विशेष मार्गों से शहर में प्रवेश कर सकेंगे
दोपहर 12 बजे से रात 8 बजे तक शहर में ई-रिक्शा नहीं चलेंगे. इसके अलावा आज सुबह 11 बजे से रात 8 बजे तक अरगोड़ा चौक, सहजानंद चौक, न्यू मार्केट चौक, हॉटलिप्स चौक और राम मंदिर चौक पर ऑटो व ई-रिक्शा का परिचालन पूरी तरह बंद रहेगा.
रांची: मुख्यमंत्री के शपथ ग्रहण कार्यक्रम को लेकर रांची में रांची शहर में ट्रैफिक व्यवस्था में बदलाव किया गया है. रांची ट्रैफिक एसपी की ओर से जारी आदेश के अनुसार आज सुबह 8 बजे से रात 10 बजे तक शहर में बड़े वाहनों की एंट्री नहीं रहेगी. रात 8 बजे तक शहर में छोटे-बड़े मालवाहक वाहनों की एंट्री पर भी रोक रहेगी. इसके अलावा दोपहर 12 बजे से रात 8 बजे तक शहर में ई-रिक्शा भी नहीं चलेंगे. इसके अलावा 28 नवंबर को सुबह 11 बजे से रात 8 बजे तक अरगोड़ा चौक, सहजानंद चौक, न्यू मार्केट चौक, हॉटलिप्स चौक और राम मंदिर चौक पर ऑटो व ई-रिक्शा का परिचालन पूरी तरह बंद रहेगा.
सामान्य वाहन विशेष मार्गों से शहर में प्रवेश कर सकेंगे. नए ट्रैफिक व्यवस्था के अनुसार बूटी मोड़ से खेलगांव चौक, कोकर चौक, रातू रोड काठी और नगड़ी होते हुए कटहल मोड़ से नयासराय, न्यू हाईकोर्ट होते हुए एचईसी गेट तक के वाहन रांची में प्रवेश कर सकेंगे. इसके अलावा बोड़ेया रिंग रोड से मोरहाबादी मैदान की ओर आने वाले वाहन बूटी मोड़, खेलगांव, कोकर चौक होते हुए नेवरी रिंग रोड से शहर में प्रवेश कर सकेंगे.
पार्किंग स्थल
सामान्य वाहन विशेष मार्गों से शहर में प्रवेश कर सकेंगे
- रणधीर वर्मा चौक, एसएसपी आवास चौक और फुटबॉल ग्राउंड के आसपास होंगे. बाहर से आने वाले वाहनों को यहीं पार्क किया जाएगा.
- गढ़वा, पलामू और लातेहार से आये वाहन पुलिस लाइन ग्राउंड, सीएम आवास के सामने पार्किंग कर सकेंगे.
- खूंटी, चाईबासा से आये वाहन रांची यूनिवर्सिटी ग्राउंड, सिदो-कान्हू पार्क के बगल में पार्किंग कर सकेंगे.
- साहेबगंज, पाकुड़, गोड्डा, जामताड़ा, दुमका और देवघर से आये वाहन डीआइजी ग्राउंड बरियातू, बरियातू पहाड़ी पर स्थित मैदान में पार्किंग कर सकेंगे.
- धनबाद, बोकारो, गिरिडीह, चतरा, हजारीबाग, रामगढ़, जमशेदपुर, सरायकेला से आये वाहन डीआइजी ग्राउंड बरियातू, बरियातू पहाड़ी पर स्थित मैदान में पार्किंग कर सकेंगे.
रोड मैप