रांची में इस बार भी दुर्गा पूजा में मेले का नहीं होगा आायोजन, पर गाइडलाइंस में छूट की मांग
On
रांची : जिला दुर्गा पूजा समिति ने रविवार को प्रेस क्लब में एक अहम बैठक बुलाई। बैठक में शहर के विभिन्न पूजा समितियों के सदस्यों ने हिस्सा लिया। इस दौरान समिति के सदस्यों ने दुर्गा पूजा के सफल आयोजन को लेकर कई सुझाव दिये। साथ ही सरकार से कोरोना गाइडलाइंस में छूट देने की मांग की गई। बैठक के दौरान यह निर्णय लिया गया कि इस बार भी दुर्गा पूजा में मेले का आयोजन नहीं किया जाएगा। साथ ही ऐसी व्यवस्था की जाएगी जिसमें श्रद्धालुओं की भीड़ पूजा पंडालों में अधिक ना हो।

रांची जिला दुर्गा पूजा समिति के महानगर अध्यक्ष अशोक पुरोहित ने कहा कि मूर्ति की हाइट को लेकर सरकार ने पिछले साल गाइडलाइन जारी की थी, लेकिन इस बार पंडाल के अनुरूप मूर्ति बनाई जाये, ऐसी हमारी मांग है। पूजा के दौरान सरकारी गाइडलाइंस का पालन किया जाएगा।
Edited By: Samridh Jharkhand
