Ranchi news: CIT के विद्यार्थियों ने कर्मियों के बीच किया कंबल का वितरण
By: Sujit Sinha
On
रांची: कर्मियों के बीच गर्म कपडे का वितरण कैंब्रिज इंस्टिट्यूट ऑफ़ टेक्नोलॉजी में अध्यनरत बॉयज हॉस्टल के विद्यार्थियों ने प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी संस्थान के लगभग दो दर्ज़न चतुर्थवर्गीय कर्मचारियों के बीच गर्म कपड़ों का वितरण किया. बता दें कि प्रत्येक वर्ष फाइनल ईयर के विद्यार्थियों द्वारा इस कार्यक्रम का आयोजन किया जाता है. इस वर्ष 2k 21 बैच के विद्यार्थियों ने कार्यक्रम का आयोजन किया.
हिमांशु सिंह ने बताया कि इस वर्ष महिला एवं पुरुष कर्मियों को शॉल, स्वेटर, जैकेट व टोपी का वितरण किया गया है. गर्म कपडे पाकर कर्मी काफ़ी ख़ुश नज़र आये. मौके पर छात्र मुन्ना कुमार, मुकेश कुमार, अमित राणा, रोहित भगत आदि छात्र मुख्य रूप से मौजूद रहे.
Edited By: Sujit Sinha
Tags: Ranchi CIT Ranchi University Samridh News samridh jharkhand cit ranchi cit college ranchi ranchi college cambridge institute of technology ranchi cit fest ranchi cit ranchi jharkhand sudesh mahto at cit ranchi cit ranchi freshers party b-tech course at cit ranchi workshop cit ranchi tatisilwai वर्षा त्रिपाठी best performance at cit ranchi ramp walk ranchi ranchi vlog video cit college fashion show ranchi cambridge institute of technology ranchi tatisilwai freshers day in ranchi