सत्ताधारी पार्टी के नेता बालू, पत्थर और गरीबों का राशन तक खा गए: शिवराज सिंह चौहान

शिवराज बोले- कांग्रेस देशवासियों में फूट डालकर शासन करना चाहती है

सत्ताधारी पार्टी के नेता बालू, पत्थर और गरीबों का राशन तक खा गए: शिवराज सिंह चौहान
भाजपा प्रत्याशियों के समर्थन में जनसभा को संबोधित करते शिवराज सिंह चौहान.

शिवराज चौहान ने कहा, जनता की जिंदगी बदलने का अभियान है भाजपा. उन्होंने कहा कि राहुल गांधी मोहब्बत की नहीं नफरत की दुकान चला रहे हैं. JMM घुसपैठियों का लाल कालीन बिछाकर स्वागत करती है. हम जुड़ेंगे तो जीतेंगे.

रांची: केन्द्रीय कृषि मंत्री और झारखंड विधानसभा चुनाव प्रभारी शिवराज सिंह चौहान ने शनिवार को झारखंड की चार विधानसभा सीटों पर भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशियों के समर्थन में विशाल जनसभाओं को संबोधित किया. शिवराज चौहान ने बड़कागांव से भाजपा उम्मीदवार रोशन लाल चौधरी, बरकट्ठा विधानसभा से अमित कुमार यादव, कांके विधानसभा से डॉ. जीतुचरण राम और रांची विधानसभा से भाजपा उम्मीदवार सीपी. सिंह के समर्थन में जनसभा को संबोधित किया. इस दौरान शिवराज सिंह चौहान ने जेएमएम-कांग्रेस गठबंधन की सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि, गठबंधन की सरकार ने झारखंड जैसे सुंदर प्रदेश को लूटकर तबाह और बर्बाद कर दिया है. झारखंड की धरती पर माटी, बेटी और रोटी सुरक्षित नहीं है. इन्होंने जल संपदा, वन संपदा और खनिज संपदा से भरपूर प्रदेश को विनाश की कगार पर लाकर खड़ा कर दिया है. यही वजह है कि, झारखंड की जनता में जेएमएम सरकार के खिलाफ भारी आक्रोश है और जनता इस चुनाव में सोरेन सरकार को सबक सिखाकर माटी, बेटी, रोटी की रक्षा के लिए भारतीय जनता पार्टी को प्रचंड बहुमत से विजयी बनाएगी. 

मोहब्बत नहीं, नफरत की दुकान

केन्द्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने राहुल गांधी और कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि, राहुल गांधी धान की बात करते हैं, जिन्हे ये तक नहीं पता है कि, धान की बाली सीधी लगती है या उल्टी. जो आलू से सोना बनाते हैं वो धान की बात कर रहे हैं. राहुल गांधी ने मोहब्बत की नहीं बल्कि नफरत की दुकान खोल रखी है. ये देश बांटने की कोशिश करते हैं, ये विदेशों में जाकर भारत का अपमान करते हैं. विदेशों में जाकर कहते हैं कि, मौका मिलते ही हम आरक्षण समाप्त कर देंगे. वहीं शिवराज सिंह ने कहा कि, ये कांग्रेस और जेएमएम फूड डालो राज करो की पार्टियां हैं, इनसे सावधान रहने की जरूरत है. ये अंग्रेजों की नीति अपनाते हैं, इसलिए हम सबको बंटना नहीं है, क्योंकि जुड़ोगे तो जितोगे. ये कांग्रेस और जेएमएम वाले केवल झूठे वादे करते हैं, इनका प्रदेश के विकास और जनता के कल्याण से कोई वास्ता नहीं है.  

घुसपैठियों का लाल कालीन बिछाकर स्वागत

केन्द्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने जेएमएम-कांग्रेस गठबंधन सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि, झारखंड की धरती पर लगातार बांग्लादेशी घुसपैठिए आ रहे हैं और वोटों की लालच में जेएमएम-कांग्रेस गठबंधन की सरकार विदेशी घुसपैठियों का लाल कालीन बिछाकर स्वागत करते हैं. उनके वोटर लिस्ट में नाम जोड़े जा रहे हैं, उनके आधार कार्ड, राशन कार्ड तक बनवाए जा रहे हैं, उन्हें संरक्षण दिया जा रहा है, क्योंकि जेएमएम, इन घुसपैठियों को अपना वोट बैंक मानती है, वोट के बदले भले ही ये घुसपैठिए झारखंड को लूट लें. विदेशी घुसपैठियों के घरों पर जेएमएम के झंडे लगे हुए हैं. बांग्लादेशी घुसपैठिए हमारी आदिवासी बेटियों को भ्रम के जाल में फंसाकर उनसे विवाह कर रहे हैं, जमीनों और स्थानीय संसाधनों पर कब्जा कर रहे हैं. शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि, ये हमारा देश है, कोई धर्मशाला नहीं है कि, कोई भी अपनी मर्जी से जब चाहे तब आ जाएं. अगर यही स्थिति रही तो यहां के निवासी अल्पसंख्यक हो जाएंगे और विदेशी घुसपैठिए बहुसंख्यक हो जाएंगे. शिवराज चौहान ने कहा कि, झारखंड में भाजपा की सरकार बनते ही नागरिकता का रजिस्टर बनाया जाएगा और विदेशी घुसपैठियों को चुन-चुनकर बाहर निकाला जाएगा. भाजपा, झारखंड को भय मुक्त और घुसपैठिए मुक्त प्रदेश बनाएगी.     

बालू, पत्थर, राशन सब खा गए

केन्द्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि, सत्ताधारी दल के नेता झारखंड में कोयला, बालू, पत्थर, मिट्टी और गरीबों का राशन तक डकार गए हैं. यहां बालू तो बाल्टियों में किलो से बेची जा रही है. ये कांग्रेस और जेएमएम के लोग इतने बड़े बेईमान है कि, जल जीवन मिशन का पैसा तक खा गए. उन्होंने कहा कि, प्रधानमंत्री मोदी जी ने जल जीवन मिशन का 5 हजार करोड़ रूपए भेजा था, ताकि यहां गांव-गांव में पाइप लाइन बिछाकर घरों में नल से जल दिया जा सके, लेकिन सोरेन सरकार जल जीवन मिशन का पैसा भी डकार गई. ये मनरेगा का पैसा खा गए, लेकिन जनता का पैसा खाने वालो को बख्शा नहीं जाएगा. शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि, जल जीवन मिशन का काम डबल इंजन की सरकार पूरा करेगी. घर में टोंटी वाला नल लगाकर पानी देंगे, ताकि बहनों को पानी भरने के लिए भटकना न पड़े. भारतीय जनता पार्टी, जनता की जिंदगी बदलने का अभियान है. 

यह भी पढ़ें Koderma news: मदरसा कासमिया खादिमूल उलूम में हर्षोल्लास के साथ मनाया गया 76वां गणतंत्र दिवस

बहनों को सम्मान, गरीबों को पक्का मकान

केन्द्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि, हेमंत सोरेन सरकार ने पांच साल पहले महिलाओं से वादा किया था कि, उन्हें हर महीने 2 हजार रूपए चूल्हा खर्च दिया जाएगा, लेकिन 4 साल 10 महीने कुछ नहीं दिया और चुनाव आते ही बहनों के खाते में केवल 1-1 हजार रूपए डाल दिए. शिवराज सिंह ने कहा कि, झारखंड में भारतीय जनता पार्टी की सरकार बनते ही बहनों के खाते में हर महीने की 11 तारीख को 2100 रूपए की सम्मान राशि डाली जाएगी, ताकि बहनों की जिंदगी में बदलाव आए, वो आत्मनिर्भर बन सकें. मध्यप्रदेश, छत्तीसगढ़, महाराष्ट्र, असम और उड़िसा सहित कई राज्यों में भी भाजपा की सरकार बहनों को लंबे समय से राशि दे रही है. इतना ही नहीं झारखंड में बहनों को केवल 500 रूपए में रसोई गैस सिलेंडर उपलब्ध कराया जाएगा और साल में दो बार त्योहार पर सिलेंडर मुफ्त दिए जाएंगे. शिवराजा सिंह चौहान ने कहा कि, हर बहन को लखपति दीदी बनाना भाजपा और प्रधानमंत्री श्रीमान नरेन्द्र मोदी जी का संकल्प है. स्व-सहायता समूह के माध्यम से हर बहन प्रति माह आमदनी 10 हजार रूपए से ज्यादा और सालाना 1 लाख रूपए से अधिक करना है. वहीं केन्द्रीय मंत्री ने कहा कि, यहां हर गरीब को पक्का मकान दिया जाएगा. जो गरीब परिवार छूट गए हैं सर्वे कर उनके नाम पीएम आवास योजना की सूची में जोड़े जाएंगे. कोई भी गरीब कच्ची छत के नीचे नहीं रहेगा.

यह भी पढ़ें Dhanbad news: SJAS सुपर स्पेशलिटी अस्पताल में मनाया गया 76 वां गणतंत्र दिवस

झारखंड के युवाओं को मिलेगा पूरा न्याय

केन्द्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि, सोरेन सरकार ने पांच साल पहले 5 लाख सरकारी नौकरी और बेरोजगारी भत्ते का वादा किया था, लेकिन ना तो नौकरी मिली ना ही बेरोजगारी भत्ता. सोरेन सरकार ने उत्पाद सिपाही भर्ती के नाम पर बच्चों को ऐसा दौड़ाया कि, वो जिंदगी की जंग ही हार गए. यहां सत्ताधारी दल के लोगों ने 25-25 लाख रूपए लेकर पेपर लीक करवाए हैं. भाजपा की सरकार बनने के बाद सिपाही भर्ती और पेपर लीक मामले की जांच कर दोषियों को जेल भेजने का काम किया जाएगा. वहीं शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि, झारखंड में भारतीय जनता पार्टी की सरकार बनने के बाद पहली कैबिनेट में ही खाली पड़े 2 लाख 87 हजार सरकारी पदों पर भर्तियां प्रक्रिया शुरू कर दी जाएगी. इतना ही नहीं कैलेंडर बनाकर तय किया जाएगा कि, कब परीक्षा होगा, कब रिज़ल्ट आएगा और कब नियुक्तियां दी जाएंगी. इसके अलावा ग्रेजुएट और पोस्ट ग्रेजुएट युवाओं को दो साल तक हर महीने 2 हजार रूपए की राशि दी जाएगी ताकि, वो अच्छी नौकरी की तैयारी कर सकें. झारखंड के युवाओं के भविष्य के साथ खिलवाड़ नहीं होने देंगे उन्हें पूरा न्याय मिलेगा.

यह भी पढ़ें Ranchi news: JCI ने लाबेद गाँव में बच्चों एवं स्थानीय लोगों के साथ मिलकर मनाया 76वां गणतंत्र दिवस

Edited By: Subodh Kumar

Latest News

Hazaribagh news: NTPC बरवाडीह में महा प्रबंधक फैज तैयब ने किया ध्वजारोहण Hazaribagh news: NTPC बरवाडीह में महा प्रबंधक फैज तैयब ने किया ध्वजारोहण
Hazaribagh news: 26 जनवरी को इसको मेला में उमड़ा सैलानियों का जनसैलाब
Ranchi news: CCL में पांच दिवसीय ‘अनुवाद प्रशिक्षण कार्यक्रम’ का शुभारंभ
Ranchi news: राज भवन में ‘बैंड डिस्प्ले’ और ‘एट होम’ कार्यक्रम का किया गया आयोजन
Koderma news: दिगंबर जैन विद्यालय में हर्षोल्लास के साथ मनाया गया गणतंत्र दिवस समारोह
Dumka news: बुरु अखड़ा ने दुमका रेलवे स्टेशन का नाम व स्टेशन में उद्घोषणा संताली भाषा में करने का किया मांग
संवैधानिक हक और अधिकार को अंतिम व्यक्ति तक पहुंचाने की पहल कर रही भाजपा सरकार: बाबूलाल मरांडी
अमृतसर में बाबा साहब की मूर्ति तोड़ने का प्रयास इंडी गठबंधन का उनके प्रति निष्ठा पर सवाल: बाबूलाल मरांडी
Ranchi news: JCI ने लाबेद गाँव में बच्चों एवं स्थानीय लोगों के साथ मिलकर मनाया 76वां गणतंत्र दिवस
Ranchi news: भगवान बिरसा मुंडा जेल फन पार्क में किया गया ध्वजारोहण
मुख्य सचिव अलका तिवारी की अध्यक्षता में राज्य सहकारिता विकास समिति की बैठक, कहा सहकारिता क्षेत्र में वही करें, जो राज्यहित में हो
Ranchi news: सीएम स्कूल ऑफ एक्सीलेंस में नामांकन के लिए आवेदन की प्रक्रिया शुरू