Ranchi News: ‘ऑपरेशन नार्कोस’ के तहत RPF को बड़ी सफलता, 10 किलोग्राम गांजा की बरामदगी
संदिग्ध पिठ्ठू बैग बेंच के पास लावारिस अवस्था में पाया गया
रांची: ‘ऑपरेशन नार्कोस’ के तहत आरपीएफ पोस्ट द्वारा रांची रेलवे स्टेशन पर 10 किलोग्राम अवैध गांजा (मारिजुआना) की बरामदगी की गई. यह कार्रवाई कमांडेंट पवन कुमार के निर्देशानुसार की गई. शिफ्ट प्रभारी उप निरीक्षक सुरज पांडेय, अश्वनी कुमार, एएसआई कृष्णा राय, कांस्टेबल विष्राम लाल मीणा (फ्लाइंग टीम, रांची) एवं छोटे कुमार सिंह (सीआईबी, रांची) द्वारा प्लेटफॉर्म सं. 1ए , चेकिंग की जा रही थी. चेकिंग के दौरान एक संदिग्ध पिठ्ठू बैग बेंच के पास लावारिस अवस्था में पाया गया. बैग के पास बैठे यात्रियों से पूछताछ की गई एवं पीए सिस्टम के माध्यम से भी घोषणा की गई, परंतु कोई भी व्यक्ति बैग का स्वामी होने का दावा नहीं किया.

सुजीत सिन्हा, 'समृद्ध झारखंड' की संपादकीय टीम के एक महत्वपूर्ण सदस्य हैं, जहाँ वे "सीनियर टेक्निकल एडिटर" और "न्यूज़ सब-एडिटर" के रूप में कार्यरत हैं। सुजीत झारखण्ड के गिरिडीह के रहने वालें हैं।
'समृद्ध झारखंड' के लिए वे मुख्य रूप से राजनीतिक और वैज्ञानिक हलचलों पर अपनी पैनी नजर रखते हैं और इन विषयों पर अपनी रिपोर्ट प्रस्तुत करते हैं।
