Ranchi News: मौसम ने ली करवट रांची में हुई अचानक बारिश, 25 से 27 सितंबर तक होगी बरसात
कई राज्यों में अब बारिश की संभावना

मौसम विभाग रांची ने बताया है कि कई राज्यों में अब बारिश की संभावना बनी है. वहीं, कुछ राज्यों में हल्की बारिश होगी. मौसम विज्ञान केंद्र राँची द्वारा जारी पूर्वानुमान की माने तो 25 सितंबर से भारी वर्षा होगी. 27 सितंबर तक कहीं-कहीं हल्की बारिश बारिश होने की संभावना है.
रांची: राजधानी राँची समेत पूरे राज्य में पिछले कुछ दिनों से मौसम शुष्क बनी हुई थी. इस बीच रांची में आज अचानक आंधी-तूफान के साथ बारिश हुई. मौसम विभाग रांची ने बताया है कि कई राज्यों में अब बारिश की संभावना बनी है. वहीं, कुछ राज्यों में हल्की बारिश होगी. मौसम विज्ञान केंद्र राँची द्वारा जारी पूर्वानुमान की माने तो 25 सितंबर से भारी वर्षा होगी. 27 सितंबर तक कहीं-कहीं हल्की बारिश बारिश होने की संभावना है. राज्य के कई जिलों में इसका असर देखने को मिलेगा. कुछ राज्यों में मेघगर्जन के साथ वज्रपात भी होने की संभावना है. मौसम वैज्ञानिक अभिषेक आनंद के अनुसार राज्य में अंगले तीन दिनों में अधिकतम तापमान में बड़े बदलाव की संभावना नहीं है. अगले दो दिनों में इसमें दो दिनों से तीन डिग्री सेल्सियस की गिरावट हो सकती है.
आज व कल राज्य में हल्की बारिश होने की संभावना है
