Ranchi news: रिम्स कर्मियों ने वेतन न मिलने को लेकर डायरेक्टर ऑफिस के बाहर किया विरोध प्रदर्शन
कुछ कर्मियों को तो 10 महीने से भी वेतन का भुगतान नहीं हुआ है
रांची: रिम्स के आउटसोर्सिंग कर्मियों ने वेतन न मिलने को लेकर डायरेक्टर ऑफिस के बाहर विरोध प्रदर्शन किया। 30 से अधिक कर्मी रिम्स डायरेक्टर के कार्यलय के बाहर इकट्ठा हो गए और अपनी मांगें जोर-शोर से उठाईं। कर्मियों ने आरोप लगाया है कि उन्हें पिछले छह महीनों से वेतन का भुगतान नहीं किया गया है। जिसके कारण उनकी आर्थिक स्थिति बेहद खराब हो गई है। इसके अलावा कुछ कर्मियों को तो 10 महीने से भी वेतन का भुगतान नहीं हुआ है।

समृद्ध डेस्क (Samridh Desk), समृद्ध झारखंड का आधिकारिक संपादकीय विभाग है — जो निष्पक्ष, पारदर्शी और सामाजिक जागरूक पत्रकारिता के लिए समर्पित है। हम अनुभवी संपादकों, रिपोर्टरों, डिजिटल संवाददाताओं और कंटेंट राइटर्स की टीम हैं, जो सत्य और जिम्मेदारी की भावना से समाज के मुद्दों को सामने लाने का कार्य करती है।
समृद्ध डेस्क के नाम से प्रकाशित हर लेख हमारी निष्ठा, ईमानदारी और सामाजिक उत्तरदायित्व का प्रतीक है।
हम हर खबर को तथ्यों, निष्पक्षता और जनहित के दृष्टिकोण से प्रस्तुत करते हैं — ताकि पाठकों को केवल सूचना नहीं, बल्कि सच्चाई का पूरा चित्र मिले।
