Ranchi News: प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय में द्वादश ज्योतिर्लिंग मेला का हुआ शुभारंभ
12 ज्योतिर्लिंग के प्रारूपो का दर्शन कर आशीर्वाद प्राप्त किये शिवभक्त
रांची: कांके पिठोरिया स्थित प्रजापिता ब्रह्मकुमारीज ईश्वरीय विश्वविद्यालय कि ओर से सावन के पहली सोमवारी के शुभ अवसर पर पूरे सावन मास के लिए लगे द्वादस ज्योतिर्लिंग मेला 2025 का उद्घाटन प्रजपिता ब्रह्मकुमारीज ईश्वरीय विश्वविद्यालय कि संचालिका बी के राजमती बहन ,रिलेशन्स के निदेशक आशुतोष द्विवेदी, समाजसेवी डॉ अनिल कुमार एवं अतीन्द्र नाथ वैध ने फिता काट कर के किया. इस एक महीने के द्वादस ज्योतिर्लिंग मेला 2025 के उदघाटन में 200 से अधिक शिव भक्तों ने अपनी हाजरी लगाई. शिव भक्तों ने यहाँ एक साथ 12 ज्योतिर्लिंग के प्रारूपो का दर्शन कर आशीर्वाद प्राप्त किया, साथ ही साथ विधिवत पुजा - अर्चाना कर ब्रह्मभोजन प्रसाद के रूप में ग्रहण किया.

सुजीत सिन्हा, 'समृद्ध झारखंड' की संपादकीय टीम के एक महत्वपूर्ण सदस्य हैं, जहाँ वे "सीनियर टेक्निकल एडिटर" और "न्यूज़ सब-एडिटर" के रूप में कार्यरत हैं। सुजीत झारखण्ड के गिरिडीह के रहने वालें हैं।
'समृद्ध झारखंड' के लिए वे मुख्य रूप से राजनीतिक और वैज्ञानिक हलचलों पर अपनी पैनी नजर रखते हैं और इन विषयों पर अपनी रिपोर्ट प्रस्तुत करते हैं।
