Ranchi news: मनीष सोनी के भजनों से गूंजा बिरसा मुंडा फन पार्क
रिलेशंस के निदेशक आशुतोष द्विवेदी एवं जेल पार्क के संचालक आर्यन चोपड़ा हुए शामिल
By: Sujit Sinha
On

रांची: बिरसा मुंडा फन पार्क एवं रिलेशंस के संयुक्त तत्वावधान में जेल मोड़ स्थित बिरसा मुंडा फन पार्क में भजन संध्या कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर भजन गायक मनीष सोनी ने एक से एक सुमधुर भजनों को पेस बिरसा मुंडा फन पार्क के लोगों के बीच समा बांधा। उन्होंने मेरा आपकी कृपा से सब काम हो रहा है,कोई प्यार से मेरे श्याम को सजा दो, सावली सूरत पे मोहन दिल दीवाना हो गया, जगत में कोई न परमानेंट आदि कई भजन गीत गाकर दर्शकों को झुमाया। मुख्य अतिथि के रूप में झारखंड के मशहूर कथक नृत्य सम्राट एवं दीपांजली कथक केंद्र के निदेशक विपुल नायक जी उपस्थित थे।

Edited By: Sujit Sinha