Ranchi news: मनीष सोनी के भजनों से गूंजा बिरसा मुंडा फन पार्क
रिलेशंस के निदेशक आशुतोष द्विवेदी एवं जेल पार्क के संचालक आर्यन चोपड़ा हुए शामिल
रांची: बिरसा मुंडा फन पार्क एवं रिलेशंस के संयुक्त तत्वावधान में जेल मोड़ स्थित बिरसा मुंडा फन पार्क में भजन संध्या कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर भजन गायक मनीष सोनी ने एक से एक सुमधुर भजनों को पेस बिरसा मुंडा फन पार्क के लोगों के बीच समा बांधा। उन्होंने मेरा आपकी कृपा से सब काम हो रहा है,कोई प्यार से मेरे श्याम को सजा दो, सावली सूरत पे मोहन दिल दीवाना हो गया, जगत में कोई न परमानेंट आदि कई भजन गीत गाकर दर्शकों को झुमाया। मुख्य अतिथि के रूप में झारखंड के मशहूर कथक नृत्य सम्राट एवं दीपांजली कथक केंद्र के निदेशक विपुल नायक जी उपस्थित थे।

सुजीत सिन्हा, 'समृद्ध झारखंड' की संपादकीय टीम के एक महत्वपूर्ण सदस्य हैं, जहाँ वे "सीनियर टेक्निकल एडिटर" और "न्यूज़ सब-एडिटर" के रूप में कार्यरत हैं। सुजीत झारखण्ड के गिरिडीह के रहने वालें हैं।
'समृद्ध झारखंड' के लिए वे मुख्य रूप से राजनीतिक और वैज्ञानिक हलचलों पर अपनी पैनी नजर रखते हैं और इन विषयों पर अपनी रिपोर्ट प्रस्तुत करते हैं।
