Ranchi News: क्षत्रिय गौरव की बैठक आज, समाज की एकजुटता सहित विभिन्न मुद्दों पर होगी चर्चा : प्रवीण सिंह
सिंह ने कहा कि क्षत्रिय समाज में कई समस्याएं हैं जिसका निदान जरूरी है। समाज के सभी लोगों की राय लेकर इसके निदान की दिशा में काम करने की आवश्यकता है।
रांची: क्षत्रिय गौरव की बैठक रविवार को कटहल मोड़ के निकट ललगुटुवा बैंक्विट हॉल में 11 बजे से होगी। पूर्व एमएलसी प्रवीण सिंह ने शनिवार को प्रेस वार्ता कर बैठक के उद्देश्यों के बारे में जानकारी दी। उन्होंने कहा कि कल होने वाली बैठक में समाज की एकजुटता, उत्थान और शैक्षणिक मुद्दों आदि विषयों पर चर्चा होगी। इस बैठक में प्रदेश भर से समाज के लोग जमा होंगे। सभी के विचार विभिन्न विषयों पर लिए जाएंगे। इसके बाद आगे की रणनीति तय की जाएगी।

कल की बैठक में शैक्षणिक ज़रूरतें सहित कई मुद्दों पर चर्चा होगी और निर्णय लिए जाएंगे। इस बैठक में समाज के सभी लोगों को आमंत्रित किया गया है। मौके पर सत्यनारायण सिंह, अजय सिंह, रमेश सिंह, जीवेश सिंह सोलंकी, भूपेंद्र सिंह, अभिषेक सिंह व विप्लव प्रियेश सहित कई लोग मौजूद थे।
