Ranchi News: विस चुनाव को लेकर खिजरी विधानसभा क्षेत्र का पहला Randomization EMS संपन्न
उपायुक्त की अध्यक्षता में राजनीतिक दलों के प्रतिनिधि के समक्ष किया गया Randomization EMS
विधानसभा आम निर्वाचन, 2024 के अन्तर्गत 62-खिजरी विधानसभा क्षेत्र अन्तर्गत 1st Supplementary Randomization EMS सभी मान्यता प्राप्त राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों के समक्ष किया गया.
रांची: उपायुक्त सह जिला निर्वाचन पदाधिकारी रांची, वरुण रंजन की अध्यक्षता में मान्यता प्राप्त राजनीतिक दलों के प्रतिनिधि के समक्ष समाहरणालय ब्लॉक- ए स्थित कॉन्फ्रेंस कक्ष में विधानसभा आम निर्वाचन, 2024 के अन्तर्गत 62-खिजरी विधानसभा क्षेत्र अन्तर्गत 1st Supplementary Randomization EMS सभी मान्यता प्राप्त राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों के समक्ष किया गया.
इस दौरान निर्वाची पदाधिकारी 62-खिजरी, सुदर्शन मुर्मू, EVM नोडल पदाधिकारी, रविशंकर मिश्रा, उप निर्वाचन पदाधिकारी रांची, बिवेक कुमार सुमन, अंचल अधिकारी ओरमांझी, जिला विज्ञान पदाधिकारी रांची, राजीव रंजन एवं सभी सम्बंधित पदाधिकारी और मान्यता प्राप्त राजनीतिक दल के प्रतिनिधि उपस्थित थे.
बता दें कि 62-खिजरी विधानसभा अंतर्गत उम्मीदवार की संख्या-20 है. 15 से अधिक उम्मीदवार होने के कारण प्रत्येक मतदान केंद्र में एक से अधिक वैलेट यूनिट लगाना होता है. रेंडमाइजेशन की प्रक्रिया निक के जिला सूचना विज्ञान पदाधिकारी राजीव रंजन द्वारा NIC के कॉन्फ्रेंस रूम में संपादित की गई.