Ranchi news: मारवाडी महाविद्यालय कॉलेज के संस्थापक स्व गंगा प्रसाद बुधिया जी की मनाई गई 121वी जयंती
यहां से पढ़े लोग पूरे विश्व में कॉलेज का नाम रोशन कर रहे हैं: डॉ जावेद अहमद

एलूमनी एसोसिएशन के अध्यक्ष गौरव मित्तल,सचिव शुभम मंत्री, उपाध्यक्ष दीपक गुप्ता ने कॉलेज के पूर्व प्राचार्य, बुधिया परिवार की वरिष्ठ महिला शारदा बुधिया एवम अरुण बुधिया को शॉल ओढ़ाकर कर सम्मानित किया।
रांची: आज मारवाडी महाविद्यालय प्रांगण में कॉलेज के संस्थापक स्व गंगा प्रसाद बुधिया जी की 121वी जयंती मनाई गई। सर्वप्रथम उनकी प्रतिमा पर माल्यार्पण करते हुए मारवाडी कॉलेज के पूर्व प्राचार्य डॉ जावेद अहमद ने कहा की आज के समय में गंगा बाबू के जीवन से शिक्षा लेकर काम करने की प्रेरणा लेने के लिए ही हमलोग उनकी जयंती मना रहे है, सादा जीवन उच्च विचार की भावना से उन्होंने इस कॉलेज का निर्माण कराया, जिसमें 18 से 20 हजार छात्र- छात्रा पढ़ रहे है, यहां से पढ़े लोग पूरे विश्व में कॉलेज का नाम रोशन कर रहे हैं ,मारवाडी शिक्षा ट्रस्ट के सचिव अरुण बुधिया ,अपने उद्गार व्यक्त किए, राहुल कुमार संचालन किया| महाविद्यालय के संकायध्यक्ष तरुण चक्रवर्ती, परीक्षा नियत्रक उमेश कुमार , जयप्रकाश, अनुभव चक्रवर्ती, अवध कुमार सहित कई लोगो ने गंगा बाबू के सत कार्यों की चर्चा की एवम उन्हें जीवन में अपनाने का संकल्प लिया,

इस अवसर पर एनएसएस के स्वयंसेवक भी भारी संख्या में मौजूद थे, वे भी अपने से ज्यादा समाज के लिए सोच कर काम करने वाले गंगा बाबू के जीवन से प्रेरणा मिली , उन्होंने उनके आदर्श को जीवन में अपने एवम प्रचारित करने कि शपथ ली।