श्री पब्लिकेशन को लेकर मेयर बैकफुट पर, पार्षदों ने नहीं दिया साथ

श्री पब्लिकेशन को लेकर मेयर बैकफुट पर, पार्षदों ने नहीं दिया साथ

रांची: राजधानी में होल्डिंग टैक्स वसूली (Holding tax collection) चयनित कंपनी श्री पब्लिकेशन को लेकर मेयर आशा लकड़ा पिछले 60 दिनों से विभाग पर हमलावर थी. जाहिर था कि कोरोना संक्रमण के बाद पहली बार बुलायी निगम परिषद की बैठक में यह मुद्दा हंगामादार बनता. सो बना भी. बैठक के अंतिम क्षणों में मेयर आशा लकड़ा ने श्री पब्लिकेशन के साथ किए एकरानामा पर झारखंड नगर पालिका अधिनियम (Jharkhand Municipality Act) का हवाला दे नगर आयुक्त मुकेश कुमार (Municipal Commissioner Mukesh Kumar) को गलत ठहराया. हालांकि नगर आयुक्त ने मेयर उसी अधिनियम का हवाला देते हुए कहा है कि उन्होंने भी नगरपालिका अधिनियम से शक्ति मिली है. इसी शक्ति के आधार पर उन्होंने यह निर्णय अपने स्तर लिया है. सबसे बड़ी बात यह रही है कि इस दौरान पार्षदों ने भी मेयर का साथ नहीं दिया.

पार्षदों ने पूछा, “कंपनी को एक्सटेंशन किस आधार पर दिया जा सकता है”

नाम नहीं लिखने की शर्त पर एक पार्षद ने बताया है कि बैठक में बीते 9 जून को हुई बैठक में स्पैरो सॉफ्टेक को एक्सटेंशन देने की बात उठी. पार्षद ने मेयर को बताया कि स्पैरो ने 11 जून को पत्र लिखकर कहा था कि वह टैक्स वसूली का काम नहीं करना चाहता है. ऐसे में उसी कंपनी को एक्सटेंशन किस आधार पर दिया जा सकता है. बैठक में उपस्थित कई पार्षदों ने भी इस तर्क को सही ठहराया. वहीं भाजपा समर्थक कई पार्षद भी मेयर के समर्थन में खड़े होते नहीं दिखे. ऐसे में मेयर आशा लकड़ा ही मामले में अकेले पड़ते दिखी. स्थिति बिगड़ते देख डिप्टी मेयर ने हस्तक्षेप कर कहा कि गुरुवार को एक बैठक बुलाया जाए, जिसमें मेयर डिप्टी मेयर, नगर आयुक्त उपस्थित होंगे.

मेयर तो किसी भी दल का हो सकता है, लेकिन आप आईएएस तो 60 साल तक रहेंगे

मेयर आशा लकड़ा (Mayor Asha Lakda) ने स्पष्ट शब्दों में नगर आयुक्त मुकेश कुमार को बताया कि मेयर में पद में कोई राजनीतिक दल का व्यक्ति बैठ सकता है. किसी भी व्यक्ति चाहे वह आजसू हो, कांग्रेस हो या भाजपा का व्यक्ति मेयर हो सकता है. लेकिन आप आईएएस (IAS) ही रहेंगे. आप 60 साल तक आईएएस रहेंगे. जबतक आप रिटायर नहीं कर लेते है. आपको सोचना चाहिए कि झारखंड नगर पालिका अधिनियम जब विधानसभा में पारित हुआ है. उसको आप खंडन कर कंपनी के चयन के लिए विधि विभाग के निर्देशों को मान रहे है. यह कानूनी तरीके से पूरी तरह गलत है. इसी लिए उन्होंने श्री पब्लिकेशन के चयन का मुद्दा परिषद में उठाया.

निगम उन समस्याओं को दूर करेगा

बैठक में दुर्गा पूजा, दीपावली और छठ पूजा को लेकर शहर की साफ सफाई पर विशेष चर्चा की गई. कई पार्षदों ने कहा कि बैठक नहीं बुलाने के कारण राजधानी में सड़क और नाली का निर्माण बंद हो गया है. कमोवेश सभी पार्षदों ने अपने अपने क्षेत्र में व्याप्त समस्याओं (Pervasive problems) को भी सामने रखा. पार्षदों का कहना था कि निगमकर्मीयों की कम संख्या, कूड़ा उठाने वाले वाहन और अन्य सामग्री कम होने की वजह से सफाई सही तरीके से नहीं हो रही है. इस पर नगर आयुक्त ने मांग करने वाले पार्षदों को कहा कि वे अपने क्षेत्र में जरूरत की सामग्री और संसाधन की सूची बनाकर दे, निगम उन समस्याओं को दूर करेगा.

पूजा में सफाई पर रहेगा निगम का विशेष ध्यान

त्योहारों को देखते हुए नगर आयुक्त ने कहा कि दुर्गा पूजा के दौरान 3 शिफ्ट में शहर की सफाई कराई जाएगी. पूजा पंडालों के आसपास भी सफाई पर विशेष ध्यान रहेगा. वहीं दीपावली (Deepawali) में घऱों से निकलने वाले कूड़े को देख स्वास्थ्य शाखा को विशेष योजना बनाने का निर्देश भी उन्होंने दिया. वहीं छठ पूजा के लिए तालाबों की सफाई दुर्गा पूजा के बाद करने की बात उन्होंने की.

परिषद बैठक में कई बातों पर बनी सहमति

  • 14वें वित्त आयोग से मिले फंड होने वाले बचे कामों को 15 दिनों में किया जाएगा पूरा.
  • अब प्रत्येक माह स्टैंडिंग कमेटी और नगर निगम परिषद की बैठक आयोजित की जाएगी.
  • कोरोना काल में लोगों को आर्थिक चुनौतियों से जुझना पड़ा है. ऐसे में जो संस्थान, कार्यालय बंद रहे, उनसे सॉलिड वेस्ट यूजर चार्ज नहीं लिया जायेगा.
  • नागा बाबा खटाल में बन रहे वेंडर्स मार्केट बनाये जाने की योजना पर काम आगे बढेगा.
  • निगम क्षेत्र में स्थित सभी जोनों के प्रमुखों के साथ बैठक कर वेंडरों के लिये एक आदर्श योजना बनायी जायेगी.
Edited By: Samridh Jharkhand

Related Posts

Latest News

Horoscope: आज का राशिफल Horoscope: आज का राशिफल
Giridih News: सीएम स्कूल ऑफ एक्सीलेंस गर्ल्स गिरिडीह में हुई नए सत्र की शुरुआत
Hazaribag News: बड़कागांव के विभिन्न छठ घाटों में श्रद्धालुओं ने डुबते हुए सुर्य को दिया अर्घ
Hazaribag News: हजारीबाग झील परिसर स्थित छठ घाट में भाजपा नेत्री शेफाली गुप्ता ने साफ- सफाई में निभाई अपनी सहभागिता
Hazaribag News: रामनवमी के मद्देनजर उपायुक्त ने की विधि व्यवस्था से संबंधित समीक्षात्मक बैठक, दिए आवश्यक निर्देश
Hazaribag News: आर्ष कन्या गुरुकुल ,आर्य समाज में होगा आज यज्ञोपवीत संस्कार
Hazaribag News: संसद के बजट सत्र में दूसरी बार विस्थापितों के हित में बोले सांसद मनीष जायसवाल
Hazaribag News: मर्यादा पुरुषोत्तम श्रीराम के जीवन आदर्श और संदेश मानवता के लिए सदैव प्रेरणादायी रहेंगे : निसार खान
Hazaribag News: विभावि के परीक्षा विभाग नियंत्रक डॉ सुनील दुबे ने सौंपा इस्तीफा, पंकज कुमार मांझी होंगे नए परीक्षा नियंत्रक
Hazaribag News: आईसेक्ट विश्वविद्यालय में विज्ञान प्रदर्शनी का आयोजन, विज्ञान विभाग के विद्यार्थियों ने लगाई प्रदर्शनी
Hazaribag News: महुदी का जुलूस निकाल कर हिंदू, मुस्लिम भाईचारगी से सफल बनाएं : कुंज बिहारी साव
Hazaribag News: लोकसभा में गूंजा बड़कागांव के विस्थापन का मुद्दा