श्री पब्लिकेशन को लेकर मेयर बैकफुट पर, पार्षदों ने नहीं दिया साथ

श्री पब्लिकेशन को लेकर मेयर बैकफुट पर, पार्षदों ने नहीं दिया साथ

रांची: राजधानी में होल्डिंग टैक्स वसूली (Holding tax collection) चयनित कंपनी श्री पब्लिकेशन को लेकर मेयर आशा लकड़ा पिछले 60 दिनों से विभाग पर हमलावर थी. जाहिर था कि कोरोना संक्रमण के बाद पहली बार बुलायी निगम परिषद की बैठक में यह मुद्दा हंगामादार बनता. सो बना भी. बैठक के अंतिम क्षणों में मेयर आशा लकड़ा ने श्री पब्लिकेशन के साथ किए एकरानामा पर झारखंड नगर पालिका अधिनियम (Jharkhand Municipality Act) का हवाला दे नगर आयुक्त मुकेश कुमार (Municipal Commissioner Mukesh Kumar) को गलत ठहराया. हालांकि नगर आयुक्त ने मेयर उसी अधिनियम का हवाला देते हुए कहा है कि उन्होंने भी नगरपालिका अधिनियम से शक्ति मिली है. इसी शक्ति के आधार पर उन्होंने यह निर्णय अपने स्तर लिया है. सबसे बड़ी बात यह रही है कि इस दौरान पार्षदों ने भी मेयर का साथ नहीं दिया.

पार्षदों ने पूछा, “कंपनी को एक्सटेंशन किस आधार पर दिया जा सकता है”

नाम नहीं लिखने की शर्त पर एक पार्षद ने बताया है कि बैठक में बीते 9 जून को हुई बैठक में स्पैरो सॉफ्टेक को एक्सटेंशन देने की बात उठी. पार्षद ने मेयर को बताया कि स्पैरो ने 11 जून को पत्र लिखकर कहा था कि वह टैक्स वसूली का काम नहीं करना चाहता है. ऐसे में उसी कंपनी को एक्सटेंशन किस आधार पर दिया जा सकता है. बैठक में उपस्थित कई पार्षदों ने भी इस तर्क को सही ठहराया. वहीं भाजपा समर्थक कई पार्षद भी मेयर के समर्थन में खड़े होते नहीं दिखे. ऐसे में मेयर आशा लकड़ा ही मामले में अकेले पड़ते दिखी. स्थिति बिगड़ते देख डिप्टी मेयर ने हस्तक्षेप कर कहा कि गुरुवार को एक बैठक बुलाया जाए, जिसमें मेयर डिप्टी मेयर, नगर आयुक्त उपस्थित होंगे.

मेयर तो किसी भी दल का हो सकता है, लेकिन आप आईएएस तो 60 साल तक रहेंगे

यह भी पढ़ें Ranchi News : झारखंड शराब घोटाला 136 करोड़ पार, सरकार पर बड़ा आरोप—बाबूलाल मरांडी का हमला

मेयर आशा लकड़ा (Mayor Asha Lakda) ने स्पष्ट शब्दों में नगर आयुक्त मुकेश कुमार को बताया कि मेयर में पद में कोई राजनीतिक दल का व्यक्ति बैठ सकता है. किसी भी व्यक्ति चाहे वह आजसू हो, कांग्रेस हो या भाजपा का व्यक्ति मेयर हो सकता है. लेकिन आप आईएएस (IAS) ही रहेंगे. आप 60 साल तक आईएएस रहेंगे. जबतक आप रिटायर नहीं कर लेते है. आपको सोचना चाहिए कि झारखंड नगर पालिका अधिनियम जब विधानसभा में पारित हुआ है. उसको आप खंडन कर कंपनी के चयन के लिए विधि विभाग के निर्देशों को मान रहे है. यह कानूनी तरीके से पूरी तरह गलत है. इसी लिए उन्होंने श्री पब्लिकेशन के चयन का मुद्दा परिषद में उठाया.

यह भी पढ़ें साहिबगंज अवैध खनन जांच: मरांडी ने सुप्रीम कोर्ट के फैसले का किया स्वागत

निगम उन समस्याओं को दूर करेगा

यह भी पढ़ें Ranchi News : झारखंड कृषि विभाग पर अफसरशाही और ब्लैकलिस्टेड कंपनियों का कब्जा, PDMC योजना में बड़े घोटाले के आरोप

बैठक में दुर्गा पूजा, दीपावली और छठ पूजा को लेकर शहर की साफ सफाई पर विशेष चर्चा की गई. कई पार्षदों ने कहा कि बैठक नहीं बुलाने के कारण राजधानी में सड़क और नाली का निर्माण बंद हो गया है. कमोवेश सभी पार्षदों ने अपने अपने क्षेत्र में व्याप्त समस्याओं (Pervasive problems) को भी सामने रखा. पार्षदों का कहना था कि निगमकर्मीयों की कम संख्या, कूड़ा उठाने वाले वाहन और अन्य सामग्री कम होने की वजह से सफाई सही तरीके से नहीं हो रही है. इस पर नगर आयुक्त ने मांग करने वाले पार्षदों को कहा कि वे अपने क्षेत्र में जरूरत की सामग्री और संसाधन की सूची बनाकर दे, निगम उन समस्याओं को दूर करेगा.

पूजा में सफाई पर रहेगा निगम का विशेष ध्यान

त्योहारों को देखते हुए नगर आयुक्त ने कहा कि दुर्गा पूजा के दौरान 3 शिफ्ट में शहर की सफाई कराई जाएगी. पूजा पंडालों के आसपास भी सफाई पर विशेष ध्यान रहेगा. वहीं दीपावली (Deepawali) में घऱों से निकलने वाले कूड़े को देख स्वास्थ्य शाखा को विशेष योजना बनाने का निर्देश भी उन्होंने दिया. वहीं छठ पूजा के लिए तालाबों की सफाई दुर्गा पूजा के बाद करने की बात उन्होंने की.

परिषद बैठक में कई बातों पर बनी सहमति

  • 14वें वित्त आयोग से मिले फंड होने वाले बचे कामों को 15 दिनों में किया जाएगा पूरा.
  • अब प्रत्येक माह स्टैंडिंग कमेटी और नगर निगम परिषद की बैठक आयोजित की जाएगी.
  • कोरोना काल में लोगों को आर्थिक चुनौतियों से जुझना पड़ा है. ऐसे में जो संस्थान, कार्यालय बंद रहे, उनसे सॉलिड वेस्ट यूजर चार्ज नहीं लिया जायेगा.
  • नागा बाबा खटाल में बन रहे वेंडर्स मार्केट बनाये जाने की योजना पर काम आगे बढेगा.
  • निगम क्षेत्र में स्थित सभी जोनों के प्रमुखों के साथ बैठक कर वेंडरों के लिये एक आदर्श योजना बनायी जायेगी.
Edited By: Samridh Jharkhand

Related Posts

Latest News

खजुराहो अंतरराष्ट्रीय फिल्म महोत्सव का आज से शुभारंभ, 20 देशों के प्रतिनिधि होंगे शामिल खजुराहो अंतरराष्ट्रीय फिल्म महोत्सव का आज से शुभारंभ, 20 देशों के प्रतिनिधि होंगे शामिल
Horoscope: चंद्रमा का प्रभाव, राशियों पर बदलाव: जानें आज क्या कह रहे हैं आपके सितारे
बिहार के पत्रकारों को आईना दिखा रहा रांची प्रेस क्लब
धनबाद में धान अधिप्राप्ति का शुभारंभ, किसानों को ₹2450 प्रति क्विंटल MSP
हजारीबाग में राजस्व कार्यशाला आयोजित, प्रमंडलीय आयुक्त पवन कुमार ने दिए अहम निर्देश
सांसद निशिकांत दुबे को बड़ी राहत, उच्च न्यायालय ने दर्ज प्राथमिकी की रद्द
जियोन झरना संथाल एसोसिएशन द्वारा आयोजित क्रिसमस मिलन समारोह में शामिल हुए सांसद और विधायक
कुलेश भंडारी के नेतृत्व में पाहाड़िया गांवों में मजबूत हो रहा वाइल्ड फूड फॉरेस्ट अभियान
जमुआ में धान अधिप्राप्ति केंद्र का उद्घाटन, किसानों से एमएसपी पर धान बेचने की अपील
बांके बिहारी मंदिर मामले में सुप्रीम कोर्ट सख्त, कमेटी, यूपी सरकार और एमवीडीए को नोटिस
Chaibasa News: ट्रैक्टर से कुचलकर युवक की मौत, गांव में आक्रोश
उड़ान आईएएस एकेडमी में हिंदी साहित्य भारती की महत्वपूर्ण बैठक आयोजित