जानिए क्यों लोग मानव श्रृंखला बनाकर कर रहे हैं प्रदर्शन

रांची: झारखंड में सरना धर्म कोड लागू करने की मांग दिन-प्रतिदिन जोर पकड़ता जा रहा है. राज्य के विभिन्न जिलों से अनेक समाजिक संगठन हेमंत सरकार से लगातार मांग कर रहे है. कुछ ऐसा ही नजारा राजधानी में देखने को मिला जब विभिन्न आदिवासी संगठनों द्वारा मानव श्रृंखला बनाई गई है.

राजधानी रांची में भी लोग मानव श्रृंखला बनाकर प्रदर्शन कर रहे हैं. इसके अलावा रांची के ओरमांझी में विभिन्न आदिवासी संगठनों द्वारा एनएच-33 फोरलेन पर सरना धर्मकोड की मांग को लेकर मानव श्रृंखला बनाई गई है. बता दें कि राज्य में आदिवासी समाज के लोगों द्वारा अरसे से सरना धर्मकोड लागू करने की मांग की जा रही है. झारखंड में सरना धर्म कोड की मांग तेज हो गई है.
विभिन्न चौक पर पहुंचे लोग
विधानसभा के मानसून सत्र से ठीक पहले आदिवासी संगठनों द्वारा जोर-शोर से आवाज उठाई जा रही है. समाज से समर्थन मांगा जा रहा है. रविवार को बड़ी संख्या में आदिवासी समाज के लोगों ने सड़क पर उतर कर अपनी आवाज बुलंद की. राजधानी एवं आसपास के प्रमुख चौक-चौराहों पर मानव श्रृंखला बनाई. मानव श्रृंखला में कई सामाजिक संगठन के लोग शामिल हैं. बिरसा चौक नगरा टोली, अलबर्ट एक्का चौक, आदि स्थानों पर 11 बजे के बाद से ही लोग जुटने लगे थे. हजारों महिला-पुरुष इसमें शामिल हुए.
जुलूस निकाल कर किया मांग
ओरमांझी में जुलूस निकालकर सरकार से अलग धर्म कोड देने की मांग की. बच्चे, बूढ़े, नौजवान अपने हाथों में झंडा, पोस्टर-बैनर, तख्ती लेकर विभिन्न मोहल्लों से गुजर रहे हैं. केंद्रीय सरना समिति के सदस्य बिरसा चौक पर सरना धर्म कोड को लागू करने की मांग को लेकर मानव श्रृंखला में शामिल हैं.