जानिए 9वीं से 12वीं तक के सिलेबस में शिक्षा विभाग ने कितना प्रतिशत किया संशोधन

रांचीः झारखंड सरकार (Government of Jharkhand) के शिक्षा विभाग ने कक्षा नौवीं से 12वीं तक की संशोधित सिलेबस जारी कर दिया है. संशोधित सिलेबस में 40 प्रतिशत की कटौती की गई है और साथ सभी जिला के व्हाट्सअप ग्रुप पर संशोधित सिलेबस को भेज दिया गया है. लर्निंग मेटेरियल (Learning material) के लिए बनाया गया ग्रुप में शिक्षक जुड़े हुए हैं. इनको सिलेबस उपलब्ध कराया दिया गया है. संशोधित सिलेबस के आधार ही आगमी परीक्षा लिया जायेगा.

शिक्षा विभाग (education Department) ने शिक्षक को निर्देश दिया है कि संशोधित सिलेबस (Modified syllabus) को सभी छात्रों को उपलब्ध कराया जाए. जो छात्र व्हाट्सअप ग्रुप से जुड़े नहीं है. उनको भी सिलेबस उपलब्ध कराने को कहा गया है. राज्य के सभी स्कूलों में सिलेबस भेजने को कहा गया है. ताकि छात्र में अपनी पढ़ाई जारी रख सके. शिक्षा विभाग संशोधित सिलेबस के आधार पर 2021 में परीक्षा का आयोजन करेगा.
फिर से होगा अंकों का निधारण
झारखंड एकेडमिक काउंसिल (Jharkhand Academic Council) द्वारा संशोधित सिलेबस के आधार पर मॉडल प्रश्न पत्र तैयार करेगा और साथ ही विभिन्न विषयों के चैप्टरों का अंक फिर से निर्धारण किया जाएगा. इसके लिए प्रक्रिया शुरू कर दी गई है. सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार जैक जल्द ही परीक्षा फॉर्म जमा करने की तिथि जारी कर सकता है आपको बता दें कि कोरोना महामारी (Corona epidemic) के कारण 17 मार्च से विद्यालय की पठन-पाठन बंद है.
28 प्रतिशत बच्चों मिलता था मटेरियल
शिक्षा विभाग द्वारा बच्चों को ऑनलाइन मटेरियल भेजा जा रहा था, लेकिन राज्य के मात्र 28 प्रतिशत बच्चों को ही यह मटेरियल मिल पा रहा था. इस परेशानी को देखते हुए शिक्षा विभाग ने सभी विषयों में सिलेबस कटौती का निर्णय लिया. सिलेबस कटौती के लिए जुलाई में 13 सदस्य कमेटी बनाई गई. कमेटी ने सिलेबस कटौती (Syllabus deduction) का फाइनल प्रारूप बनाकर शिक्षा विभाग को भेज दिया. जिसे शिक्षा विभाग ने मंजूरी दे दी.