JMM की चौथी सूची जारी, सरायकेला से गणेश महली उम्मीदवार
रामसूर्या मुण्डा को और खूंटी से उम्मीदवार बनाया गया है
By: Subodh Kumar
On
लिस्ट में दो उम्मीदवारों के नाम शामिल हैं. गुरुवार की देर रात पार्टी ने लिस्ट जारी की. लिस्ट में गणेश महली और रामसूर्या मुण्डा के वर्णित हैं.
रांची: झारखंड विधानसभा चुनाव के लिए झामुमो ने चौथी लिस्ट जारी कर दी है. जारी लिस्ट में दो उम्मीदवारों के नाम शामिल हैं. गुरुवार की देर रात पार्टी ने लिस्ट जारी की. लिस्ट में गणेश महली और रामसूर्या मुण्डा के वर्णित हैं.
गणेश महली को सरायकेला से और रामसूर्या मुण्डा को और खूंटी से उम्मीदवार बनाया गया है. बता दें कि गणेश महली ने 22 अक्टूबर को भाजपा से इस्तीफा दिया था, जिसके बाद गणेश महली झामुमो में शामिल हो गए.
Edited By: Subodh Kumar
Related Posts
Latest News
अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति के विकास के लिए केंद्र और राज्य को मिलकर करना होगा कार्य: हेमन्त सोरेन