जेएमएम ने बंसत सोरेन को बनाया उम्मीदवार, बीजेपी ने नहीं खोले पत्ते
रांची: राज्य में दो सीटों पर उपचुनाव की घोषणा चुनाव आयोग ने कर दिया है. दुमका और बेरमो सीटों पर मतदान 3 नवंबर को होगा और वहीं मत की गिनती 10 नवंबर को होगा. उपचुनाव को लेकर जेएमएम ने अपनी पार्टी की उम्मीदवार का घोषणा कर दिया है. जेएमएम के केंद्रीय महासचिव विजय कुमार सिंह ने कहा है कि दुमका से बसंत सोरेन जेएमएम के प्रत्याशी होंगे. आपको बता दें कि बसंत सोरेन जेएमएम सुप्रीमो शिबू सोरेन के बेटे और राज्य के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के छोटे भाई हैं.

इससे पहले दुमका सीट पर सीएम की पत्नी कल्पना सोरेन का नाम अटकले लगाई जा रही थी. लेकिन बंसत सोरेन के नाम आने से कल्पना सोरेन की नाम अफवाह रुक गई है. आपको बता दें कि 2016 के राज्यसभा चुनाव में जेएमएम बंसत सोरेन को प्रत्याशी घोषित किया था. लेकिन क्रास वोटिंग के वजह से हार गए. 2016 के बाद राज्य में चार बार 2018 में राज्यसभा, 2019 में लोकसभा और विधानसभा और 2020 में राज्यसभा चुनाव हुए लेकिन बसंत सोरेन ने दोबारा चुनाव लड़ने की इच्छा नहीं जताई. लेकिन तीन नवंबर को दुमका में होने वाले चुनाव के लिए बसंत सोरेन को पार्टी ने अपना उम्मीदवार बनाया है.
दुमका प्रत्याशी बंसत सोरेन के पिता शिबू सोरेन राज्यसभा के सदस्य हैं. वही बड़ा भाई हेमंत सोरेन राज्य के मुख्यमंत्री और उनकी बड़ी भाभी सीता सोरेन अभी विधायक हैं. ऐसे में बसंत सोरेन और पार्टी के कार्यकर्ताओं पर उनकी जीत सुनिश्चित करने की जिम्मेदारी ज्यादा होगी.
बीजेपी की ओर से नाम की घोषणा बाकी
राज्य प्रमुख विपक्षी पार्टी बीजेपी की ओर से दुमका विधानसभा सीट पर प्रत्य़ाशी का नाम की घोषणा अभी नहीं हुआ है. लेकिन मिली जानकारी के अनुसार बीजेपी लुईस मंराडी की नाम का घोषणा कभी भी कर सकता है. आपको बता दें कि 2019 विधानसभा चुनाव में बीजेपी की प्रत्याशी लुईस मंराडी थी, लेकिन हेमंत सोरेन से हार का सामना करना पड़ा था
