झारखंड विधानसभा में स्थानीय उम्मीदवारों को निजी क्षेत्र में 75 प्रतिशत आरक्षण देने संबंधी बिल पर प्रवर समिति की रिपोर्ट पेश
रांची : झारखंड विधानसभा में मंगलवार (7 सितंबर 2021) को निजी क्षेत्र में स्थानीय उम्मीदवारों के नियोजन को प्राथमिकता एवं आरक्षण देने संबंधी विधेयक पर प्रवर समिति की रिपोर्ट पेश की गयी। विधानसभा में स्थानीय उम्मीदवारों के नियोजन पर प्रवर समिति के प्रतिवेदन की प्रतिलिपि सदन के पटल पर रखी गयी। रिपोर्ट पेश किए जाने के बाद विधानसभा परिसर में श्रम मंत्री सत्यानंद भोक्ता ने कहा कि झारखंड में अब रोजगार की बारिश होगी। उन्होंने कहा कि गैर सरकारी क्षेत्र में स्थानीय युवाओं को 75 प्रतिशत नौकरी देने संबंधी विधेयक के कानून की शक्ल लेने के बाद झारखंड में जितनी निजी कंपनियां व उपक्रम हैं, सभी में 75 प्रतिशत स्थानीय युवाओं को रोजगार दिया जाएगा।
झारखंड सरकार में श्रम एवं नियोजन विभाग के मंत्री सत्यानन्द भोक्ता ने कहा की झारखंड में रोजगार का बरसात होगा,स्थानीय युवकों को नौकरी मिलेगी।झारखंड सरकार निजी क्षेत्रों में 75 प्रतिशत आरक्षण अनिवार्य करने जा रही है। #Jharkhand @HemantSorenJMM @BhoktaSatyanand pic.twitter.com/nPxNvRrA2W
— Sohan singh (@sohansingh05) September 7, 2021
मंत्री सत्यानंद भोक्ता ने एक ट्वीट के जरिए भी अपनी बात कही। यह विधेयक सभी कंपनी, उद्योग, निबंधित सोसाइटी, गैर सरकारी सेक्टर में स्थानीय स्तर पर 75 प्रतिशत युवाओं को रोजगार उपलब्ध कराने का काम करेगी।
निजी क्षेत्र में स्थानीय उम्मीदवारों का नियोजन विधेयक 2021विधानसभा में पेश किया गया।यह विधेयक सभी कंपनी,उद्योग, निबंधित सोसाइटी,गैर सरकारी सेक्टर में स्थानीय स्तर पर 75% युवाओं को रोजगार उपलब्ध कराने का काम करेगी। pic.twitter.com/zj8OiZLebw
यह भी पढ़ें उत्पाद सिपाही भर्ती दौड़ में एक और अभ्यर्थी की हुई मौत, रिम्स में इलाज के क्रम में तोड़ा दम— Satyanand Bhokta (@BhoktaSatyanand) September 7, 2021
मालूम हो कि विधेयक का प्रारूप राज्य सरकार ने पहले ही तैयार किया था, लेकिन बाद में उसे प्रवर समिति को भेज दिया गया था। प्रवर समिति ने इसमें अपनी ओर से कई सुझाव दिए जिसके बाद इसे विधानसभा में पेश किया गया।