आईएएस अलका तिवारी ने मुख्य सचिव का लिया पदभार, अधिकारियों संग की बैठक
झारखंड की तीसरी महिला मुख्य सचिव हैं अलका तिवारी
By: Subodh Kumar
On
.jpg)
कार्यभार संभालने के पश्चात उन्होंने पहले दिन अधिकारियों के साथ बैठक की. उन्होंने पदभार ग्रहण करते हुए कहा कि वर्तमान समय में मॉडल कोड ऑफ कंडक्ट लागू है, इसलिए पद पर रहकर प्राथमिकता बताना उचित नहीं है.
रांची: आईएएस अलका तिवारी ने झारखंड के मुख्य सचिव का पदभार शनिवार को ग्रहण कर लिया. उन्होंने झारखंड मंत्रालय में मौजूद अपने कार्यालय कक्ष में प्रभार लिया. इस अवसर पर मौजूद वरीय IAS अधिकारियों ने उनका स्वागत कर उन्हें कार्यभार ग्रहण करने की बधाई एवं शुभकामनायें दीं. इस तरह झारखंड को अलका तिवारी के रूप में तीसरी महिला मुख्य सचिव मिलीं.

Edited By: Subodh Kumar