हेमंत सोरेन ने जनसभा में भरी हुंकार, बोले- ना टूटेंगे ना बटेंगे, अपना हक अधिकार लेकर रहेंगे

हेमंत बोले, भाजपा जाति और धर्म में लोगों को विभाजित करने का करती है कार्य

हेमंत सोरेन ने जनसभा में भरी हुंकार, बोले- ना टूटेंगे ना बटेंगे, अपना हक अधिकार लेकर रहेंगे
मंच पर कांग्रेस प्रत्याशी इरफान अंसारी के साथ हेमंत सोरेन.

हेमन्त सोरेन ने कहा मणिपुर जैसे राज्यों में आदिवासी महिलाओं से साथ अत्याचार हो रहा है. यह किसी से छुपा नहीं है. केंद्र सरकार ने महंगाई को आसमान पर चढ़ा रखा है. महंगाई से लोगों का जीना मुश्किल हो गया है. ये लोग फूट डालो राज करो की नीतियों को अपनाते हैं. 

रांची: दूसरे चरण के चुनाव प्रचार के दौरान रविवार को मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन से केदार हाजरा के पक्ष में चुनावी सभा को संबोधित किया. हेमन्त सोरेन ने कहा मणिपुर जैसे राज्यों में आदिवासी महिलाओं से साथ अत्याचार हो रहा है. यह किसी से छुपा नहीं है. केंद्र सरकार ने महंगाई को आसमान पर चढ़ा रखा है. महंगाई से लोगों का जीना मुश्किल हो गया है. ये लोग फूट डालो राज करो की नीतियों को अपनाते हैं. राज्य अलग हुए 24 वर्ष हो गए, इस झारखण्ड को देश का सबसे अमीर राज्य होना चाहिए था, यहां से पलायन रुकना चाहिए था. लेकिन उनकी गलत नीतियों की वजह से यह स्थिति उत्पन्न हुई. इसलिए इस चुनाव में आप महा गठबंधन की सरकार को मजबूत करने का कार्य करें.

मुख्यमंत्री ने कहा हम लोगों ने 5 वर्ष तक आपके बीच में सेवा की है जो चुनौती हमने देखी है, वह राज्य अलग होने के बाद किसी सरकार को ऐसी चुनौती नहीं मिली थी. कोरोना संक्रमण काल में केंद्र सरकार एकाएक लॉकडाउन लगा देता है और यही गिरिडीह, जमुआ, गांडेय समेत अन्य क्षेत्र के हजारों लोग देश के विभिन्न राज्यों में फंस जाते हैं. केंद्र में बैठी भाजपा की सरकार सभी को सड़कों पर छोड़ देती है. लेकिन आपकी गठबंधन सरकार ने आप सभी को सुरक्षित लाने में सफल हुई थी. 

उन्होंने आगे कहा कि जिस सरकार के ऊपर गरीब गुरबा का आशीर्वाद हो उसे कोई कुछ नहीं कर सकता. गठबंधन की सरकार राज्य के गरीबों के हाथों को मजबूत कर रही है. भाजपा नहीं चाहता कि गरीब- गुरबा मजबूत हो, इसलिए इन्होंने चुनाव को भी समय से पहले कराने का काम किया है. हेमन्त सोरेन ने कहा हम लोगों ने झारखंड के लोगों को मजबूत करने के लिए बकाया बिजली बिल माफ किया, किसानों का कृषि ऋण माफ किया गया है, माता एवं बहनों को सम्मान स्वरूप सम्मान राशि प्रदान की गई. अब माता बहनों की सम्मान राशि दिसंबर से 2500 रुपया होने जा रहा है. आने वाले 5 वर्ष में हर परिवार तक एक लाख पहुंचाने का हम वादा करते हैं. मुख्यमंत्री ने कहा नौडीहा और नीमडीह प्रखंड की बात सामने आ रही है. आप सभी महा गठबंधन की सरकार को मजबूत करें. आपकी सभी मांगे पूरी होंगी.

जाति और धर्म में लोगों को विभाजित करने का कार्य करती है भाजपा

भाजपा पर तीखा हमला करते हुए मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन ने जामताड़ा में आयोजित चुनावी सभा में कहा कि इन लोगों ने एक भी काम आदिवासियों, किसानों, गरीबों के लिए नहीं किया है. राज्य की आधी आबादी के कल्याण के लिए उन्होंने क्या किया. कुछ नहीं. सिर्फ जाति और धर्म में लोगों को विभाजित करने का कार्य करते हैं. ये लोग देने वाले लोग नहीं लेने वाले लोग हैं. इनका कार्य लोगों को एक दूसरे से लड़ाने का है. हमलोग जाति धर्म से ऊपर उठकर कार्य करते हैं. सभी वर्ग को महा गठबंधन सरकार की योजना का लाभ मिल रहा है. 

यह भी पढ़ें Ranchi news: पढ़ाई के लिए घर में मिली डांट तो नाराज होकर निकल गई, धुर्वा डैम में मिली लाश

हेमन्त सोरेन ने कहा पूरा विपक्ष का लोग झारखण्ड में डेरा डाले हुए है. इनलोगों को हमलोगों ने पांच साल सत्ता से बाहर रखा है. ये लोग सत्ता में आने के लिए छटपटा रहें है. लेकिन हमें इन्हें सत्ता से दूर रखना है. ये लोग हमारे खनिज, जल, जंगल और जमीन पर इनकी नजर है. इसलिए हमें इन्हें मिलकर झारखण्ड से खदेड़ना है. इन लोगों ने मुझे जेल भेज कर सरकार गिराने का प्रयास किया, लेकिन महा गठबंधन सरकार इनके आगे पहाड़ बनकर खड़ा है, जिसे डिगा पाना इनके बूते की बात नहीं. देश के संविधान को बचाने के लिए हमारी एकजुटता जरूरी है.

यह भी पढ़ें Dhanbad news: SJAS सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल में विधायक श्रीयसी सिंह का आगमन

हेमन्त सोरेन ने कहा आने वाले दिनों में आपके घर में जाकर पदाधिकारी आपकी समस्याओं का समाधान करेंगे. हम ऐसी कार्ययोजना के साथ आगे बढ़ रहें हैं. राज्य अलग हुए 24 वर्ष हो गए, इस झारखण्ड को देश का सबसे अमीर राज्य होना चाहिए था, यहां से पलायन रुकना चाहिए था. लेकिन उनकी गलत नीतियों की वजह से यह स्थिति उत्पन्न हुई. इसलिए इस चुनाव में आप महा गठबंधन की सरकार को मजबूत करने का कार्य करें.

यह भी पढ़ें Koderma news: ग्रिजली विद्यालय में सड़क सुरक्षा जागरूकता अभियान आयोजित

मुख्यमंत्री ने कहा हम लोगों ने 5 वर्ष तक आपके बीच में सेवा की है जो चुनौती हमने देखी है, वह राज्य अलग होने के बाद किसी सरकार को ऐसी चुनौती नहीं मिली थी. कोरोना संक्रमण काल में केंद्र सरकार एकाएक लॉकडाउन लगा देता है और यही गिरिडीह, जमुआ, गांडेय समेत अन्य क्षेत्र के हजारों लोग देश के विभिन्न राज्यों में फंस जाते हैं. केंद्र में बैठी भाजपा की सरकार सभी को सड़कों पर छोड़ देती है. लेकिन आपकी गठबंधन सरकार ने आप सभी को सुरक्षित लाने में सफल हुई थी. 

उन्होंने आगे कहा कि जिस सरकार के ऊपर गरीब गुरबा का आशीर्वाद हो उसे कोई कुछ नहीं कर सकता. गठबंधन की सरकार राज्य के गरीबों के हाथों को मजबूत कर रही है. भाजपा नहीं चाहता कि गरीब- गुरबा मजबूत हो, इसलिए इन्होंने चुनाव को भी समय से पहले कराने का काम किया है. हेमन्त सोरेन ने कहा हम लोगों ने झारखंड के लोगों को मजबूत करने के लिए बकाया बिजली बिल माफ किया, किसानों का कृषि ऋण माफ किया गया है, माता एवं बहनों को सम्मान स्वरूप सम्मान राशि प्रदान की गई. अब माता बहनों की सम्मान राशि दिसंबर से 2500 रुपया होने जा रहा है. आने वाले 5 वर्ष में हर परिवार तक एक लाख पहुंचाने का हम वादा करते हैं.

Edited By: Subodh Kumar

Latest News

IAS पूजा सिंघल का निलंबन खत्म, कार्मिक विभाग में योगदान देने का निर्देश IAS पूजा सिंघल का निलंबन खत्म, कार्मिक विभाग में योगदान देने का निर्देश
Ranchi news: "राष्ट्रीय MDA कार्यक्रम 2025" के सफलता हेतु जिला टास्क फोर्स की बैठक, कुष्ठ रोग के प्रति लोगो को जागरूक करने का निर्देश
Ranchi news: पढ़ाई के लिए घर में मिली डांट तो नाराज होकर निकल गई, धुर्वा डैम में मिली लाश
Ranchi news: सीएम हेमंत सोरेन की अध्यक्षता में हुई कैबिनेट बैठक, इन प्रस्ताओं पर लगी मुहर
Palamu news: डायन कुप्रथा और सामाजिक अंधविश्वास के खिलाफ जागरूकता अभियान
Palamu news: महिला सशक्तिकरण और बालिका प्रशिक्षण शिविर का आयोजन 
Dhanbad news: SJAS सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल में विधायक श्रीयसी सिंह का आगमन
Koderma news: सड़क दुर्घटना में झुमरीतिलैया की एक छात्रा की मौत, दो गंभीर रूप से घायल
Ranchi news: रांची के दबंग पुलिस अधिकारी जानकी राम का निधन
विद्यार्थीयो का इस तरह के प्रतियोगिता से सर्वांगीण विकास होता है: डॉ ब्रजेश कुमार
Ranchi news: जमीन संबंधित विवाद पर अंकुश लगाने के लिए मंत्री दीपक बिरुआ का एक्शन प्लान तैयार, दिए ये निर्देश
हेमंत सरकार ने कोरोना आपदा मे लूट का अवसर ढूँढा: अमित मंडल