हेमंत सोरेन ने जनसभा में भरी हुंकार, बोले- ना टूटेंगे ना बटेंगे, अपना हक अधिकार लेकर रहेंगे

हेमंत बोले, भाजपा जाति और धर्म में लोगों को विभाजित करने का करती है कार्य

हेमंत सोरेन ने जनसभा में भरी हुंकार, बोले- ना टूटेंगे ना बटेंगे, अपना हक अधिकार लेकर रहेंगे
मंच पर कांग्रेस प्रत्याशी इरफान अंसारी के साथ हेमंत सोरेन.

हेमन्त सोरेन ने कहा मणिपुर जैसे राज्यों में आदिवासी महिलाओं से साथ अत्याचार हो रहा है. यह किसी से छुपा नहीं है. केंद्र सरकार ने महंगाई को आसमान पर चढ़ा रखा है. महंगाई से लोगों का जीना मुश्किल हो गया है. ये लोग फूट डालो राज करो की नीतियों को अपनाते हैं. 

रांची: दूसरे चरण के चुनाव प्रचार के दौरान रविवार को मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन से केदार हाजरा के पक्ष में चुनावी सभा को संबोधित किया. हेमन्त सोरेन ने कहा मणिपुर जैसे राज्यों में आदिवासी महिलाओं से साथ अत्याचार हो रहा है. यह किसी से छुपा नहीं है. केंद्र सरकार ने महंगाई को आसमान पर चढ़ा रखा है. महंगाई से लोगों का जीना मुश्किल हो गया है. ये लोग फूट डालो राज करो की नीतियों को अपनाते हैं. राज्य अलग हुए 24 वर्ष हो गए, इस झारखण्ड को देश का सबसे अमीर राज्य होना चाहिए था, यहां से पलायन रुकना चाहिए था. लेकिन उनकी गलत नीतियों की वजह से यह स्थिति उत्पन्न हुई. इसलिए इस चुनाव में आप महा गठबंधन की सरकार को मजबूत करने का कार्य करें.

मुख्यमंत्री ने कहा हम लोगों ने 5 वर्ष तक आपके बीच में सेवा की है जो चुनौती हमने देखी है, वह राज्य अलग होने के बाद किसी सरकार को ऐसी चुनौती नहीं मिली थी. कोरोना संक्रमण काल में केंद्र सरकार एकाएक लॉकडाउन लगा देता है और यही गिरिडीह, जमुआ, गांडेय समेत अन्य क्षेत्र के हजारों लोग देश के विभिन्न राज्यों में फंस जाते हैं. केंद्र में बैठी भाजपा की सरकार सभी को सड़कों पर छोड़ देती है. लेकिन आपकी गठबंधन सरकार ने आप सभी को सुरक्षित लाने में सफल हुई थी. 

उन्होंने आगे कहा कि जिस सरकार के ऊपर गरीब गुरबा का आशीर्वाद हो उसे कोई कुछ नहीं कर सकता. गठबंधन की सरकार राज्य के गरीबों के हाथों को मजबूत कर रही है. भाजपा नहीं चाहता कि गरीब- गुरबा मजबूत हो, इसलिए इन्होंने चुनाव को भी समय से पहले कराने का काम किया है. हेमन्त सोरेन ने कहा हम लोगों ने झारखंड के लोगों को मजबूत करने के लिए बकाया बिजली बिल माफ किया, किसानों का कृषि ऋण माफ किया गया है, माता एवं बहनों को सम्मान स्वरूप सम्मान राशि प्रदान की गई. अब माता बहनों की सम्मान राशि दिसंबर से 2500 रुपया होने जा रहा है. आने वाले 5 वर्ष में हर परिवार तक एक लाख पहुंचाने का हम वादा करते हैं. मुख्यमंत्री ने कहा नौडीहा और नीमडीह प्रखंड की बात सामने आ रही है. आप सभी महा गठबंधन की सरकार को मजबूत करें. आपकी सभी मांगे पूरी होंगी.

जाति और धर्म में लोगों को विभाजित करने का कार्य करती है भाजपा

भाजपा पर तीखा हमला करते हुए मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन ने जामताड़ा में आयोजित चुनावी सभा में कहा कि इन लोगों ने एक भी काम आदिवासियों, किसानों, गरीबों के लिए नहीं किया है. राज्य की आधी आबादी के कल्याण के लिए उन्होंने क्या किया. कुछ नहीं. सिर्फ जाति और धर्म में लोगों को विभाजित करने का कार्य करते हैं. ये लोग देने वाले लोग नहीं लेने वाले लोग हैं. इनका कार्य लोगों को एक दूसरे से लड़ाने का है. हमलोग जाति धर्म से ऊपर उठकर कार्य करते हैं. सभी वर्ग को महा गठबंधन सरकार की योजना का लाभ मिल रहा है. 

यह भी पढ़ें संगठन सृजन 2025: केशव महतो कमलेश करेंगे तीन जिलों का दौरा

हेमन्त सोरेन ने कहा पूरा विपक्ष का लोग झारखण्ड में डेरा डाले हुए है. इनलोगों को हमलोगों ने पांच साल सत्ता से बाहर रखा है. ये लोग सत्ता में आने के लिए छटपटा रहें है. लेकिन हमें इन्हें सत्ता से दूर रखना है. ये लोग हमारे खनिज, जल, जंगल और जमीन पर इनकी नजर है. इसलिए हमें इन्हें मिलकर झारखण्ड से खदेड़ना है. इन लोगों ने मुझे जेल भेज कर सरकार गिराने का प्रयास किया, लेकिन महा गठबंधन सरकार इनके आगे पहाड़ बनकर खड़ा है, जिसे डिगा पाना इनके बूते की बात नहीं. देश के संविधान को बचाने के लिए हमारी एकजुटता जरूरी है.

यह भी पढ़ें जगन्नाथपुर पुलिस ने शातिर साइबर अपराधी को पकड़ा, युवती को ब्लैकमेलिंग से मिली राहत

हेमन्त सोरेन ने कहा आने वाले दिनों में आपके घर में जाकर पदाधिकारी आपकी समस्याओं का समाधान करेंगे. हम ऐसी कार्ययोजना के साथ आगे बढ़ रहें हैं. राज्य अलग हुए 24 वर्ष हो गए, इस झारखण्ड को देश का सबसे अमीर राज्य होना चाहिए था, यहां से पलायन रुकना चाहिए था. लेकिन उनकी गलत नीतियों की वजह से यह स्थिति उत्पन्न हुई. इसलिए इस चुनाव में आप महा गठबंधन की सरकार को मजबूत करने का कार्य करें.

यह भी पढ़ें जनता विकास चाहती है, इसलिए ऐसा जनादेश मिला: दिनेश लाल ‘निरहुआ’

मुख्यमंत्री ने कहा हम लोगों ने 5 वर्ष तक आपके बीच में सेवा की है जो चुनौती हमने देखी है, वह राज्य अलग होने के बाद किसी सरकार को ऐसी चुनौती नहीं मिली थी. कोरोना संक्रमण काल में केंद्र सरकार एकाएक लॉकडाउन लगा देता है और यही गिरिडीह, जमुआ, गांडेय समेत अन्य क्षेत्र के हजारों लोग देश के विभिन्न राज्यों में फंस जाते हैं. केंद्र में बैठी भाजपा की सरकार सभी को सड़कों पर छोड़ देती है. लेकिन आपकी गठबंधन सरकार ने आप सभी को सुरक्षित लाने में सफल हुई थी. 

उन्होंने आगे कहा कि जिस सरकार के ऊपर गरीब गुरबा का आशीर्वाद हो उसे कोई कुछ नहीं कर सकता. गठबंधन की सरकार राज्य के गरीबों के हाथों को मजबूत कर रही है. भाजपा नहीं चाहता कि गरीब- गुरबा मजबूत हो, इसलिए इन्होंने चुनाव को भी समय से पहले कराने का काम किया है. हेमन्त सोरेन ने कहा हम लोगों ने झारखंड के लोगों को मजबूत करने के लिए बकाया बिजली बिल माफ किया, किसानों का कृषि ऋण माफ किया गया है, माता एवं बहनों को सम्मान स्वरूप सम्मान राशि प्रदान की गई. अब माता बहनों की सम्मान राशि दिसंबर से 2500 रुपया होने जा रहा है. आने वाले 5 वर्ष में हर परिवार तक एक लाख पहुंचाने का हम वादा करते हैं.

Edited By: Subodh Kumar

Related Posts

Latest News

भारत में शुरू हुई CNAP सर्विस: अब हर कॉल पर दिखेगा कॉल करने वाले का असली नाम भारत में शुरू हुई CNAP सर्विस: अब हर कॉल पर दिखेगा कॉल करने वाले का असली नाम
बाबूलाल मरांडी के साथ दिखा CCTV फुटेज, कांग्रेस नेता बोले, कोई लेनदेन नहीं हुआ
रांची से निकलता है पत्रकारिता में सफलता का रास्ता, राष्ट्रीय संस्थानों तक पहुंचती झारखंड की कलम
Jharkhand Waterfalls: झारखंड के प्रमुख वाटरफॉल, नाम, स्थान और पूरी जानकारी
अवेंजर वॉरियर्स को हराकर डिवाइन स्ट्राइकर्स ने जीता रोमांचक फाइनल
Giridih News : नकली विदेशी शराब तैयार करने की फैक्ट्री का उद्भेदन, भारी मात्रा में नकली शराब जब्त, तीन गिरफ्तार
नोबेल शांति पुरस्कार विजेता नरगिस मोहम्मदी फिर गिरफ्तार, हिरासत से पहले मारपीट के आरोप
सेक्रेड हार्ट स्कूल में लोकतंत्र की जीवंत तस्वीर, तृतीय यूथ पार्लियामेंट का सफल आयोजन
पीरटांड के पाण्डेयडीह में आपस में टकराई तीन गाड़ियां, एक महिला की मौत
भालूबासा में 21 वर्षीय युवक ने नशे से परेशान होकर की आत्महत्या, परिवार में मातम
WhatsApp ने नए फीचर्स किए लॉन्च, मिस्ड कॉल मैसेज से AI स्टेटस तक बड़ा अपडेट
डालमिया भारत ग्रुप ने मनाया सेवा दिवस, सतत विकास और समाज सेवा पर रहा फोकस