भाजपा भ्रष्टाचारियों को उम्मीदवार बनाने में अव्वल: कांग्रेस
कांग्रेस प्रवक्ता ने कहा, भाजपा के खुद का दामन कालिख से भरा
सोनाल शांति ने कहा कि भाजपा में उम्मीदवार बनने के तीन योग्यताएं हैं- सबसे बड़ा भ्रष्टाचारी होना, दूसरे दल का होना, बड़े नेताओं का रिश्तेदार होना. भ्रष्टाचारियों की पूरी फौज भाजपा ने झारखंड में उतार रखी है.
रांची: प्रदेश कांग्रेस प्रवक्ता सोनाल शांति ने हिमंता बिस्वा सरमा द्वारा कांग्रेस पर लगाए आरोपों पर जवाब देते हुए कहा कि भाजपा के खुद का दामन कालिख से भरा हुआ है और वह कांग्रेस पर आरोप लगा रही है. उन्होंने कहा कि भाजपा में उम्मीदवार बनने के तीन योग्यताएं हैं- सबसे बड़ा भ्रष्टाचारी होना, दूसरे दल का होना, बड़े नेताओं का रिश्तेदार होना. भ्रष्टाचारियों की पूरी फौज भाजपा ने झारखंड में उतार रखी है. पूरे देश में उम्मीदवारों का सर्वे उठाकर देखा जाए तो भाजपा भ्रष्टाचारियों को उम्मीदवार बनाने में अव्वल है.
हिमंता बिस्वा सरमा ने कांग्रेस पर आरोप लगाने से पहले अपने घर के आंगन को नहीं देखा जहां उनके नेता कार्यकर्ता हताश निराश खड़े आयातित नेताओं की चापलूसी करने को मजबूर हैं. भाजपा के दरवाजे अपने कार्यकर्ताओं के लिए बंद और दूसरे दलों के नेताओं के लिए खुले हैं. अभद्रता और अपशब्दों का प्रयोग भाजपा नेताओं का गहना है जिसकी दीक्षा उन्होंने अपने गुरुदेव नरेंद्र मोदी जी से ली है. उन्होंने हिमंता बिस्वा को सलाह देते हुए कहा कि बिना विचारे कांग्रेस को आईना दिखाने से पहले अपने चेहरे को जरूर देख ले ताकि जनता के सामने आपका काला चरित्र उजागर ना हो जाए.