मुख्यमंत्री ने बेहतर इलाज़ के लिए एक लाख रुपए ड्राफ्ट सौंपा
रांची : मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने झारखंड विधान सभा स्थित मुख्यमंत्री कक्ष में सिमडेगा जिला के कोलेबिरा (रामजड़ी) निवासी एक बालक अनुज डांग को उनके बेहतर इलाज के लिए 1 लाख रुपए राशि का डिमांड ड्राफ्ट सौंपा।
पैसों के अभाव में ऑपरेशन करवाने में असमर्थ सिमडेगा जिला के कोलेबिरा (रामजड़ी) निवासी बालक अनुज डांग के परिजनों को अनुज के बेहतर इलाज के लिए मुख्यमंत्री श्री @HemantSorenJMM ने ₹1 लाख का डिमांड ड्राफ्ट सौंपा। pic.twitter.com/VJBEg38EuL— Office of Chief Minister, Jharkhand (@JharkhandCMO) July 18, 2022
मालूम हो कि अनुज डांग को बेहतर इलाज के लिए ऑपरेशन की आवश्यकता है, परंतु वे अत्यंत निर्धन परिवार से आते हैं। पैसों के अभाव के कारण ऑपरेशन करवाने में उनका परिवार बिल्कुल असमर्थ है।
पैसों के अभाव में ऑपरेशन करवाने में असमर्थ सिमडेगा जिला के कोलेबिरा (रामजड़ी) निवासी बालक अनुज डांग के परिजनों को अनुज के बेहतर इलाज के लिए मुख्यमंत्री श्री @HemantSorenJMM ने ₹1 लाख का डिमांड ड्राफ्ट सौंपा। pic.twitter.com/VJBEg38EuL
— Office of Chief Minister, Jharkhand (@JharkhandCMO) July 18, 2022
मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने अनुज डांग के ऑपरेशन की गंभीरता को देखते हुए उनके बेहतर उपचार के लिए मुख्यमंत्री राहत कोष से उन्हें 1 लाख रुपए राशि का डिमांड ड्राफ्ट सौंपा। मौके पर मंत्री हफीजुल हसन, विधायक नमन विक्सल कोनगाड़ी, विधायक भूषण बाड़ा एवं अनुज डांग के परिजन उपस्थित थे।

