छठ महापर्व नहाय-खाय के साथ शुरू
On
संजोग भगत बुंडू
बुंडू(रांची): चार दिनों तक चलने वाला लोक आस्था का महापर्व छठ मंगलवार से नहाय-खाय के साथ शुरू हो गया। छठ पूजा को लेकर व्रतियां एक सप्ताह पहले से खरीदारी कर रही है। व्रती सुबह से निर्जला उपवास रहकर लौकी, भात बनाकर उसे ग्रहण की।
सुबह से व्रती निर्जला उपवास रहकर शाम को खीर-खरना करेगी। खीर खरना के पश्चात खीर और पुड़ी का प्रसाद वितरण किया जाएगा। इस पूजा में विशेष तौर पर सफा-सफाई पर ध्यान दिया जाता है।
Edited By: Samridh Jharkhand
