साइलेंट पीरियड में आचार संहिता का उल्लंघन कर रही है भाजपा: सुप्रियो
सुप्रियो ने प्रेस वार्त्ता कर भाजपा और चुनाव आयोग को लिया निशाने पर

सुप्रियो भट्टाचार्य ने कहा, बीजेपी के सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर साइलेंट पीरियड के दौरान भी कई विडियो चलाये जा रहे हैं. इसके द्वारा बीजेपी भ्रम पैदा करने का काम कर रही है. देखा जाये तो ये पोस्ट भी आचार सहिता का उल्लंधन है.
रांची: अभी साइलेंट पीरियड है क्योंकि कल बुधवार को मतदान का दिन है. इस साइलेंट पीरियड के दौरान भी बीजेपी के सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर कई विडियो चलाये जा रहे हैं. इसके द्वारा बीजेपी भ्रम पैदा करने का काम कर रही है. देखा जाये तो ये पोस्ट भी आचार सहिता का उल्लंधन है. उक्त बातें झामुमो के केंद्रीय महासचिव सह वक्ता सुप्रियो भट्टाचार्य ने मंगलवार को आयोजित एक प्रेस वार्त्ता में कही.

बीजेपी के लोगों ने चंदनकियारी में दबंगई की है. ऐसा लग रहा है कि बीजेपी झारखंड में बंगाल के तर्ज़ पर काम कर रही है. आदिवासी अस्मिता को लेकर गाली दी जा रही है, लेकिन चुनाव आयोग चुप है. उन्होंने आरोप लगाया कि भाजपा झारखंड में बंगाल के तर्ज चुनाव में हिंसा कराने की कोशिश करना चाहती है. दुमका में भी विवाद हुआ. इसकी शिकायत पुलिस में की गयी. पुलिस आय़ी थी लेकिन कुछ लोग तब तक वहां से भाग गये. उन्होंने कहा कि जनता भाजपा की मंशा को समझ गयी है, जनता इनके खिलाफ मतदान करेगी.