शिक्षा और स्वास्थ्य जैसी बुनियादी व्यवस्था राज्य में पूरे तरीके से ध्वस्त: प्रतुल शाहदेव

प्रतुल ने कहा, सरकार को झारखंड के नौनिहालों के भविष्य की कोई चिंता नहीं

शिक्षा और स्वास्थ्य जैसी बुनियादी व्यवस्था राज्य में पूरे तरीके से ध्वस्त: प्रतुल शाहदेव
प्रतुल शाहदेव (फाइल फोटो)

प्रतुल ने कहा धनबाद और सरायकेला जैसे जिलों में तो एक भी मिडिल स्कूल में पूर्णकालिक प्रिंसिपल कार्यरत नहीं है. इसके कारण बच्चों की पढ़ाई का ख्याल नहीं रखा जाता है. यह पूरे तरीके से शिक्षा तंत्र को बर्बाद करने की  सुनियोजित साजिश है.

रांची: भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता प्रतुल शाहदेव ने मंगलवार को प्रदेश मुख्यालय में एक प्रेस वार्ता को संबोधित करते हुए कहा कि हेमंत सरकार ने पिछले 5 वर्षों में झारखंड के इतिहास की सबसे भ्रष्ट सरकार देने का काम किया. तुष्टिकरण और सांप्रदायिकता की राजनीति चरम पर पहुंच गई लेकिन शिक्षा और स्वास्थ्य जैसी बुनियादी व्यवस्थाएं पूरे तरीके से इस सरकार में ध्वस्त हो गई. 

स्कूलों में 96% प्रिंसिपल के पद खाली

प्रतुल ने कहा कि सरकारी आंकड़ों के अनुसार झारखंड के विभिन्न मिडिल स्कूलों में 96% प्रिंसिपल के पद खाली है. सब प्रभार पर चल रहा है. कुल 3218 में 3163 पद मिडिल स्कूलों में खाली पड़े हैं. शिक्षा इस सरकार की प्राथमिक सूची में है ही नहीं. सरकार को झारखंड के नौनिहालों के भविष्य की कोई चिंता नहीं है. प्रतुल ने कहा धनबाद और सरायकेला जैसे जिलों में तो एक भी मिडिल स्कूल में पूर्णकालिक प्रिंसिपल कार्यरत नहीं है. इसके कारण बच्चों की पढ़ाई का ख्याल नहीं रखा जाता है. यह पूरे तरीके से शिक्षा तंत्र को बर्बाद करने की  सुनियोजित साजिश है. प्रतुल ने कहा कि प्रदेश में अगर शिक्षकों की बात करें तो सभी वर्गों को मिलाकर कुल 68% शिक्षकों के पद खाली है. 60,000 पारा शिक्षकों को हेमंत सरकार ने नियमित करने का आश्वासन दिया था. मगर अभी भी इस पर कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई है. उल्टे प्रजातांत्रिक तरीके से प्रदर्शन करने वाले पारा शिक्षकों पर इस सरकार ने बर्बरता से लाठियां चलाई थी और फर्जी मुकदमों से लाद दिया था.

झारखंड में प्रति लाख की आबादी पर सिर्फ 6 डॉक्टर

प्रतुल ने कहा, इसी तरीके से इस सरकार ने स्वास्थ्य व्यवस्था को पूरे तरीके से ध्वस्त कर दिया. झारखंड में प्रति लाख की आबादी पर सिर्फ 6 डॉक्टर है जो की दुर्भाग्यपूर्ण है. विशेषज्ञ डॉक्टर के 85% पद खाली है, जो हेमंत सरकार की उदासीनता को दिखाता है. प्रधानमंत्री जी के नेतृत्व में पूरे देश में सफलता से चल रही विश्व की सबसे बड़ी हेल्थ इंश्योरेंस योजना आयुष्मान भारत का इस सरकार ने भट्ठा बैठा दिया. कई अस्पतालों ने भुगतान नहीं मिलने के कारण आयुष्मान कार्ड लेना बंद कर दिया. महिलाओं के अधिकार का ढोंग करने वाली इस सरकार में संस्थागत प्रसव से राज्य की 25% आबादी को वंचित रखा है. हजारीबाग, सिमडेगा, पूर्वी सिंहभूम और रामगढ़ जैसे जिलों में संस्थागत प्रसव का प्रतिशत तो 60 प्रतिशत से भी कम है.राज्य सरकार के स्वास्थ्य उप केंद्र, प्राथमिक चिकित्सा केंद्र, सामुदायिक चिकित्सा केंद्र आदि में डॉक्टरों की बात छोड़ ही दीजिए.जल्दी कंपाउंडर भी नहीं मिलते हैं. नर्स स्वास्थ्य व्यवस्था की एक महत्वपूर्ण हिस्सा होती है. झारखंड में नसों की कुल क्षमता 5872 है. लेकिन झारखंड के 17 जिलों में 52% नसों की कमी है. सरकार ने नर्सो की कमी को पूरा करने के लिए कोई ठोस कदम नहीं उठाया है. 108 एंबुलेंस सेवा भी इस सरकार ने 5 वर्षों में पूरे तरीके से पंगु बना दिया है.

पुलिसिया अत्याचार का सबसे ज्यादा शिकार आदिवासी हुए हैं 

प्रतुल ने जानकारी देते हुए बताया कि इस सरकार के कार्यकाल में आदिवासियों को निशाना बनाने वाली कुर्ता का एक पैटर्न सामने आया है. अक्सर आदिवासियों को माओवादी समर्थक होने या चोरी जैसे छोटे अपराधों के आरोप में गिरफ्तार का निशाना बनाया गया. 33 लोग पुलिस जुल्म के शिकार हुए. जिसमें 23 लोग अनुसूचित जनजाति समुदाय से आते हैं. अपने आप को आदिवासियों की सरकार कहने वाली सरकार ने अपनी पुलिस के जरिए सबसे ज्यादा जुल्म भोले भाले आदिवासियों पर करवाया है.प्रतुल शाहदेव ने कहा जनता 23 नवंबर का बेसब्री से इंतजार कर रही है जब झारखंड के इतिहास की सबसे भ्रष्ट सरकार की विदाई हो जाएगी.

यह भी पढ़ें Ranchi news: सीएमपीडीआई ने वंचित युवाओं के लिए शुरू किया कौशल विकास कार्यक्रम

Edited By: Subodh Kumar

Latest News

Ranchi news: सीएमपीडीआई ने वंचित युवाओं के लिए शुरू किया कौशल विकास कार्यक्रम Ranchi news: सीएमपीडीआई ने वंचित युवाओं के लिए शुरू किया कौशल विकास कार्यक्रम
कोलकाता उच्च न्यायालय ने चुनाव आयोग की प्रक्रिया पर व्यक्त किया पूर्ण संतोष
मंत्री हफ़ीजुल हसन को मंत्रिमंडल से बाहर करें मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन: बाबूलाल मरांडी
बाबा साहब भीम राव आंबेडकर केवल संविधान निर्माता ही नहीं राष्ट्र निर्माता थे: बाबूलाल मरांडी
Jamshedpur news: टाटा स्टील ने मनाया राष्ट्रीय अग्नि सेवा दिवस 
झारखंड में लोकतंत्र की जड़ें मजबूत, चुनाव आयोग सदैव मतदाताओं के साथ: मुख्य चुनाव आयुक्त
Horoscope: आज का राशिफल
Giridih News: सीएम स्कूल ऑफ एक्सीलेंस गर्ल्स गिरिडीह में हुई नए सत्र की शुरुआत
Hazaribag News: बड़कागांव के विभिन्न छठ घाटों में श्रद्धालुओं ने डुबते हुए सुर्य को दिया अर्घ
Hazaribag News: हजारीबाग झील परिसर स्थित छठ घाट में भाजपा नेत्री शेफाली गुप्ता ने साफ- सफाई में निभाई अपनी सहभागिता
Hazaribag News: रामनवमी के मद्देनजर उपायुक्त ने की विधि व्यवस्था से संबंधित समीक्षात्मक बैठक, दिए आवश्यक निर्देश
Hazaribag News: आर्ष कन्या गुरुकुल ,आर्य समाज में होगा आज यज्ञोपवीत संस्कार