15 सूत्री मांग को लेकर एएसईसीए के प्रतिनिधिमंडल मिला सीएम से

रांचीः मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन (Chief Minister Hemant Soren) से आदिवासी सोशियो एजुकेशनल एंड कल्चरल एसोसिएशन के प्रतिनिधिमंडल ने मुलाकात सीएम आवास पर की. प्रतिनिधिमंडल के सदस्यों ने आदिवासी सरना धर्म पारित कराने लिए सीएम को आभार जताया. प्रतिनिधिमंडल (Delegation) ने एक ज्ञापन सीएम को सौंपकर आदिवासी सोशियो एजुकेशनल एंड कल्चरल एसोसिएशन की 15 सूत्री मांग पर विचार करने का अनुरोध किया. मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने एसोसिएशन के 15 सूत्री मांगों पर गंभीरता पूर्वक विचार करने का आश्वासन प्रतिनिधिमंडल को दिया.

मुख्यमंत्री श्री @HemantSorenJMM से कांके रोड रांची स्थित मुख्यमंत्री आवास में आदिवासी सोशियो एजुकेशनल एंड कल्चरल एसोसिएशन झारखंड के एक प्रतिनिधिमंडल ने मुलाकात की। प्रतिनिधिमंडल ने मुख्यमंत्री को एक ज्ञापन भी सौंपा। pic.twitter.com/dcCvr0BvuQ
— IPRD Jharkhand (@prdjharkhand) November 17, 2020
प्रतिनिधिमंडल में ASECA झारखंड के अध्यक्ष सुभाष चंद्र मांडी, महासचिव शंकर सोरेन, उपाध्यक्ष डॉ हरि चंद मुर्मू, एजुकेशन चेयरमैन जीतराई मुर्मू, जिला सेक्रेटरी हजारीबाग देवीराम हेंब्रम, स्टेट एक्सिक्यूटिव हजारीबाग देवीराम टुडू, नेशनल आर्चरी खिलाड़ी मादो रानी मांडी एवं धानो टूडू, सुरेंद्र टुडू सहित अन्य लोग उपस्थित थे.