सरहुल जुलूस को लेकर सुरक्षा व्यवस्था के पुख्ता किये गए हैं इंतजाम
On

रांची : प्रकृति पर्व सरहुल को लेकर शहर की सुरक्षा व्यवस्था चाक चौबंद कर दी गयी है। सरहुल त्योहार के दौरान बड़ी संख्या में अखरा जुलूस निकलता है, जिसमें बड़ी संख्या में लोग सड़कों पर निकलते है। इसे देखते हुए राजधानी के सुरक्षा और ट्रैफिक व्यवस्था में बदलाव किए गए है। एसएसपी अनीश गुप्ता के निर्देशों के अनुसार रांची पुलिस व ट्रैफिक पुलिस के पदाधिकारी और जवानों को विभिन्न चौक चौराहों पर मुस्तैद कर दिया गया है।
ड्रोन कैमरों एवं शहर में जगह-जगह लगे सीसीटीवी कैमरों के जरिये भी जुलूस की निगरानी की जायेगी। असामाजिक तत्वों की निगरानी के लिए अलग से सादे लिबास में भी वाॅचर तैनात की गई है।
वहीं राजधानी में प्रवेश करनेवाले सभी बाहरी मार्गों पर ड्रॉप गेट बनाये गये हैं। सरहुल शोभायात्रा के दौरान शहरी क्षेत्र में भारी वाहनों के प्रवेश पर भी प्रतिबंध है। शहरी यातायात व्यवस्था को सामान्य बनाये रखने के लिए ट्रैफिक पुलिस ने जगह-जगह बैरिकेडिंग की गई है। जुलूस के दौरान कई सड़कों से वाहनों का रूट डायवर्ट भी किया जायेगा। विभाग की ओर से जारी सूचना के मुताबिक दोपहर एक बजे से मेन रोड में सभी प्रकार के निजी वाहनों का परिचालन बंद कर दिया जायेगा।
इसके अलावा एसएसपी आवास से रेडियम चौक, कचहरी के समीप स्टेट बैंक से रेडियम चौक, शहीद चौक, अलबर्ट एक्का चौक, काली मंदिर चौक, रतन चौक, सुजाता चौक और मुंडा चौक से सिरमटोली सरना स्थल तक किसी भी प्रकार के वाहनों का परिचालन बंद रहेगा। सर्कुलर रोड से आनेवाले वाहन जेल चौक तक ही पहुंच पायेंगे। वहीं, राजेंद्र चौक से ओवरब्रिज और सुजाता चौक की ओर से वाहनों का परिचालन बंद रहेगा।
कांटाटोली से बहूबाजार की ओर जानेवाले वाहनों का परिचालन बहूबाजार तक ही होगा। वहां से वाहन चुटिया थाना मार्ग होते हुए आगे जा सकेंगे। बहूबाजार से मुंडा चौक, सिरमटोली चौक सरना स्थल तक वाहनों का परिचालन बंद रहेगा। इस दौरान सभी थाना प्रभारियों को एलर्ट रहते हुए गश्ती पर रहने का निर्देश दिया गया है। विधि-व्यवस्था की समस्या उत्पन्न होने पर संबंध पुलिस पदाधिकारी मामले की तत्काल जानकारी अपने सीनियर पुलिस अधिकारियों को देंगे और विधि पूर्वक कार्रवाई करेंगे।
बिजली विभाग की ओर से मिली जानकारी के अनुसार सोमवार दोपहर 1:00 बजे से एहतियात के तौर पर शहर के विभिन्न हिस्सों की बिजली काटी जायेगी। बिजली की कटौती सरहुल शोभायात्रा की समाप्ति तक रहेगी।
Edited By: Samridh Jharkhand