झारखंड के DGP बने अनुराग गुप्ता, तीन और आईपीएस अधिकारियों का तबादला
अजय कुमार को झारखंड पुलिस हाउसिंग कॉरपोरेशन लिमिटेड के एमडी का प्रभार
By: Subodh Kumar
On
झारखंड सरकार ने अनुराग गुप्ता को एक बार फिर से झारखंड डीजीपी की कमान सौंपी है. इसको लेकर गृह,कारा एवं आपदा प्रबंधन विभाग ने गुरुवार की रात अधिसूचना जारी कर दी है.
रांची: झारखंड सरकार ने अनुराग गुप्ता को एक बार फिर से झारखंड डीजीपी की कमान सौंपी है. इसको लेकर गृह,कारा एवं आपदा प्रबंधन विभाग ने गुरुवार की रात अधिसूचना जारी कर दी है. बता दें कि अनुराग गुप्ता वर्त्तमान में एसीबी के डीजी के पद पर पदस्थापित हैं.
झारखंड डीजीपी के पद पर पदस्थापित अजय कुमार को झारखंड पुलिस हाउसिंग कॉरपोरेशन लिमिटेड के एमडी के पद पर पदस्थापित किया गया है. वहीं अजीत पीटर डुंगडुंग को देवघर का एसपी बनाया गया है. अंबर लकड़ा को जैप तीन कमांडेंट के पद पर पदस्थापित किया गया है.
Edited By: Subodh Kumar