रांची के अखबारों की सुर्खियां : आदिवासी देशद्रोही नहीं, नहीं लागू होगा NRC, SBI का कर्ज सस्ता, अन्य खबरें

रांची के अखबारों की सुर्खियां : आदिवासी देशद्रोही नहीं, नहीं लागू होगा NRC, SBI का कर्ज सस्ता, अन्य खबरें

 

रांची : झारखंड की राजधानी रांची से छपने वाले अखबारों ने साल के आखिरी दिन के संस्करण में आज अलग-अलग खबर को सुर्खी दी है.

प्रभात खबर ने हेमंत कैबिनेट के पहले फैसले पत्थलगड़ी के आरोपियों पर से केस वापस लेने को संदर्भ में रख कर एक ग्राउंड रिपोर्ट की है, जिसमें ऐसे मामलों के आरोपियों के गांव व परिवार का हाल बताया गया है. अखबार ने इस विशेष रिपोर्ट को शीर्षक दिया है : पत्थलगड़ी : मुकदमे के डर से गांव छोड़ चुके हैं कई लोग, सूने पड़े खेत-खलिहान. यह स्टोरी खूंटी के गांवों की है. इस स्टोरी में ग्रामीणों ने बताया है कि पुलिस अब भी उन पर शक करती है. इसी खबर में एक छोटे बाॅक्स में मंत्री रामेश्वर उरांव का बड़ा बयान है: आदिवासी देशद्रोही नहीं हो सकता है. अखबार ने थल सेना अध्यक्ष जनरल विपिन रावत के सीडीएस यानी देश के पहले चीफ आॅफ डिफेंस स्टाॅफ बनने की खबर दी है. इस पद पर जब रावत अपनी सेवा शुरू करेंगे तो वे तीनों सेना का को-आर्डिनेशन करने के साथ रक्षामंत्री के सलाहकार की भूमिका में होंगे और उनका जिम्मा समन्वय होगा.

प्रभात खबर ने ब्रीफ में खबर दी है कि पेन को आधार से लिंक करने की समय सीमा एक बार फिर 31 मार्च 2020 तक के लिए बढा दी गयी है. वहीं, नये साल में एसबीआइ का कर्ज चैथाई फीसदी सस्ता होने की खबर भी है. अखबार ने खबर के माध्यम से यह याद दिलाया है कि नीट के लिए आज आवेदन की आखिरी तारीख है. अखबार ने अंदर के पन्ने पर खबर दी है कि राज्य के महाधिवक्ता अजीत कुमार ने बार काउंसिल के अध्यक्ष का पद छोड़ दिया है.

यह भी पढ़ें भोडा’— संथाल परगना की आदिवासी मिठाई, जो हाट-बाज़ार और प्रवास की कहानी कहती है

हिंदुस्तान ने मंत्री रामेश्वर उरांव के बयान को लीड खबर बनाया है. शीर्षक है: ग्राम विकास समितियों को भंग करेंगे. मंत्री के अनुसार, पंचायत के मुखिया को दोबारा योजनाओं के चयन का अधिकार मिलेगा. वहीं, मंत्री आलमगीर आलम का बयान है कि झारखंड में एनआरसी लागू नहीं होने देंगे. सोमवार को दोनों मंत्री कांग्रेस भवन में पत्रकारों से बात कर रहे थे और इनके साथ सुबोधकांत सहाय भी थे. अखबार ने ठंड के सितम पर भी पहले पन्ने पर खबर दी है और लिखा है झारखंड में नौ और लोगों को इससे मौत हो गयी. वहीं, दिल्ली में ठंड का 118 साल का रिकार्ड टूट गया है. रातू में जमीन कारोबारी कमलेश दूबे की गोली मार कर हत्या किए जाने की खबर भी पहले पन्ने पर है. अखबार ने रांची से खबर दी है कि मैट्रिक-इंटर परीक्षा के प्रवेश पत्र पर क्यूआर कोड होगा. हिंदुस्तान ने भी बिपिन रावत के देश के पहले सीडीएस बनने की खबर पहले पन्ने पर दी है.

यह भी पढ़ें अवैध खनन पर कड़ी कार्रवाई, एसडीएम के ताबड़तोड़ छापेमारी से माफियाओं में हड़कंप

दैनिक भास्कर ने साल के आखिरी दिन के अखबार में कल यानी नये साल से होने वाले बदलावों की स्टोरी की पैकेजिंग की है. इस स्टोरी में बताया गया है कि पीएम में अब आप खुद अपना अंशदान तय कर सकेंगे, बीमा पाॅलिसियां महंगी हो जाएंगी, रुपे-यूपीआइ पर अब चार्ज नहीं लगेगा, पैन-आधार लिंक के लिए तीन महीना का और समय मिल गया, अब सिर्फ चीप वाले डेविट कार्ड ही चलेंगे, एनइएफटी पर अब शुल्क नहीं लगेगा और ज्वेलरी की हाॅल मार्किंग अनिवार्य होगी. साथ ही रेपो रेट से जुड़े कर्ज चैथाई प्रतिशत सस्ते होंगे व एटीएम से रात में निकासी पर ओटीपी की जरूरत होगी. इस अखबार ने रातू में जमीन कारोबारी कमलेश दूबे की हत्या को लीड खबर बनाया है. वहीं, सुनील वर्णवाल को मुख्यमंत्री के सचिव पद से हटाने की खबर को भी प्रमुखता दी है. दैनिक भास्कर ने खबर दी है कि बारिश एवं बादलों के बीच नए साल का स्वागत होगा और ओले भी पड़ सकते हैं.

यह भी पढ़ें सड़क दुर्घटना में आलोक कुमार का मौत मामला, JMM नेता राहुल चंद्रवंशी व परिजनों पर FIR दर्ज

दैनिक जागरण ने मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के बयान को टाॅप बाॅक्स में जगह दी है. शीर्षक है: सबको साथ लेकर बढना है, राज्य का निर्माण करना है. अखबार ने लिखा है कि उनसे मुलाकात करने वालों का तांता लगा रहा. अखबार ने खबर दी है कि पुराने विधानसभा भवन में ही नए विधायकों का शपथ ग्रहण होगा और आज प्रोटेम स्पीकर पद की शपथ स्टीफन मरांडी लेंगे. इस अखबार ने नयी दिल्ली डेटलाइन से एक खबर को लीड बनाया है, जिसका शीर्षक है – हथियारों के फर्जी लाइसेंस केस में सीबीआइ की बड़ी कार्रवाई. खबर में कहा गया है कि सीबीआइ ने दूसरे राज्यों के  लोगों को गलत तरीके से लाइसेंस देने के मामले में जम्मू कश्मीर के आठ जिलों के उपायुक्तों एवं जिलाधिकारियों सहित 17 स्थानों पर छापे मारे. जम्मू कश्मीर के पुनर्गठन के बाद यह पहली बड़ी कार्रवाई है. अखबार ने खबर दी है कि रांची से जमीन कारोबार में लिप्त पुलिसकर्मी हटाए जाएंगे. दैनिक जागरण ने बाॅटम में खबर दी है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अगुवाई में नागरिकता संशोधन कानून के पक्ष में राष्ट्रव्यापी अभियान शुरू किया गया. इसके लिए इंडिया सपोर्ट सीएए हैशटैग का प्रयोग किया जा रहा है. प्रधानमंत्री ने इस कानून के समर्थन में आध्यात्मिक गुरु सद्गुरु जग्गी वासुदेव का वीडियो ट्वीट किया है.

Edited By: Samridh Jharkhand

Related Posts

Latest News

हजारीबाग में ग्रामीण विकास योजनाओं की समीक्षा, उपायुक्त ने अधिकारियों को दिए सख्त निर्देश हजारीबाग में ग्रामीण विकास योजनाओं की समीक्षा, उपायुक्त ने अधिकारियों को दिए सख्त निर्देश
स्वर्णरेखा पुल निर्माण को लेकर विधायक ने उठाए सवाल, पथ निर्माण विभाग पर पक्षपात का आरोप
एमएमके हाई स्कूल, बरियातू में विज्ञान एवं कला प्रदर्शनी का भव्य आयोजन, 250 से अधिक मॉडल प्रदर्शित
साहिबगंज के प्रशांत शेखर को "सार्क 2025 अवार्ड" से सम्मानित किया जाएगा
श्री दिगम्बर जैन विद्यालय में बैडमिंटन, कैरम एवं चेस खेल का सिंगल्स व डबल्स फाइनल
झारखंड दौरे पर राष्ट्रपति, आदिवासी संस्कृति और जनसांस्कृतिक समागम में होंगी मुख्य अतिथि
प्रखण्ड स्तरीय समन्वयक समिति की बैठक आयोजित, विकास कार्यों की समीक्षा
Chaibasa News: नाबालिग से शादी का झांसा देकर यौन शोषण, आरोपी गिरफ्तार
नेपाल से आए संताल आदिवासी प्रतिनिधिमंडल का पाथरा आश्रम में पारंपरिक स्वागत, सांस्कृतिक एकता का संदेश
बीएचयू के 105वें दीक्षांत समारोह में अमन कुमार को एम.ए. हिंदी साहित्य की उपाधि
ठंड से राहत: रानीश्वर में गरीब व वृद्धजनों को मिला कंबल
उपायुक्त की अध्यक्षता में जिला अनुकंपा समिति की बैठक, 8 आवेदकों को मिली स्वीकृति