राज्यसभा चुनाव की तारीखों का एलान, 19 जून को होगा मतदान
On
नयी दिल्ली : राज्यसभा के द्विवार्षिक चुनाव की तारीख का एलान हो गया है. चुनाव आयोग के अनुसार, इस महीने की 19 तारीख को चुनाव के लिए मतदान होगा. पहले चुनाव के लिए मतदान 24 मार्च को तय किया गया था, लेकिन कोरोना महामारी के वजह से लगे लाॅकडाउन के कारण यह टल गया. इस चुनाव में झारखंड की दो सीटों सहित देश की कुल 18 सीटों के लिए मतदान होना है.

17 राज्यों में 55 राज्यसभा सीटों के लिए चुनाव का एलान हुआ था, जिनमें 35 सीटें पर उम्मीदवार निर्विरोध विजयी घोषित हुए, इस तरह 18 सीटों पर चुनाव शेष रह गया. इसमें आंध्रप्रदेश व गुजरात की चार-चार, मध्यप्रदेश व राजस्थान की तीन-तीन, झारखंड की दो व पूर्वाेत्तर राज्य मेघालय व मिजोरम की एक-एक सीटें शामिल हैं. 19 तारीख को वोटिंग सुबह नौ बजे से होगी.
Edited By: Samridh Jharkhand
