Palamu News: रेल मंत्री से मिले सांसद विष्णु दयाल राम, दो नई रेल लाइनों पर मिले आश्वासन
वंदे भारत और नई ट्रेनों के मार्ग विस्तार पर सांसद ने रखी विशेष योजना
नई दिल्ली में रेल मंत्री से मुलाकात के दौरान पलामू सांसद ने दो नई रेल लाइनों, झारखंड स्वर्ण जयंती एक्सप्रेस सहित अन्य ट्रेनों की बहाली और यात्रियों के लिए सुविधाओं के विस्तार की मांग की।
पलामू: पलामू संसदीय क्षेत्र के सांसद विष्णु दयाल राम ने 6 दिसंबर 2025 को नई दिल्ली में रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव से मुलाकात कर पलामू क्षेत्र में रेलवे से जुड़ी विभिन्न सुविधाओं और परियोजनाओं पर विस्तृत चर्चा की। इस दौरान सांसद ने एक विस्तृत मांग पत्र सौंपते हुए रेल सुविधाओं के विस्तार और नई रेल परियोजनाओं को गति देने का आग्रह किया।
नई रेलवे लाइनों और परियोजनाओं पर जोर

यात्रा सुविधाओं और ट्रेनों के विस्तार की मांग
बैठक में सांसद ने कोविड काल में बंद हुई त्रिवेणी लिंक एक्सप्रेस को पुनः शुरू करने की मांग की। उन्होंने सुझाव दिया कि यदि यह ट्रेन बहाल करना संभव न हो, तो बरवाडीह या रांची से अयोध्या होकर लखनऊ तक नई ट्रेन चलाई जाए। इसी कड़ी में उन्होंने रांची–वाराणसी वंदे भारत ट्रेन को लोहरदगा, डालटनगंज, गढ़वा रोड और जपला होकर चलाने तथा टाटा–वाराणसी अपकमिंग वंदे भारत को भी यही रूट देने का अनुरोध किया। साथ ही, कोविड के दौरान बंद हुई रांची–गोरखपुर ट्रेन को वाया डालटनगंज और गढ़वा रोड पुनः शुरू करने की भी मांग की।
सांसद राम ने राजधानी एक्सप्रेस के संचालन दिवस में बदलाव का सुझाव देते हुए कहा कि नई दिल्ली–रांची राजधानी को बुधवार की जगह शुक्रवार को चलाया जाए, ताकि कार्य दिवस समाप्ति के बाद यात्रियों को सुविधा मिल सके। यदि यह संभव न हो, तो सप्ताह में दो की जगह तीन दिन परिचालन करने का सुझाव दिया गया। इसके अलावा रांची–नई दिल्ली गरीब रथ को सप्ताह में तीन दिन से बढ़ाकर छह दिन चलाने, हावड़ा–जबलपुर शक्तिपुंज एक्सप्रेस का विस्तार मुंबई तक करने, तथा डालटनगंज होकर चलने वाली कोलकाता–अहमदाबाद ट्रेन को सप्ताह में एक की बजाय दो दिन चलाने का अनुरोध किया गया। मदार–रांची स्पेशल ट्रेन को नियमित चलाने की भी मांग की गई।
पलामू क्षेत्र के स्टेशनों पर ठहराव और नई ट्रेनों की मांग
उन्होंने क्षेत्र के विभिन्न स्टेशनों पर कई ट्रेनों के ठहराव जोड़ने की मांग भी रखी। इसमें मेराल ग्राम स्टेशन पर सिंगरौली–पटना एक्सप्रेस तथा रांची–चोपन ट्रेन, नगर उटारी स्टेशन पर हावड़ा–भोपाल एक्सप्रेस, मोहम्मदगंज स्टेशन पर गरीब रथ और रजहरा स्टेशन पर पलामू एक्सप्रेस के ठहराव शामिल हैं। इसके साथ ही पलामू संसदीय क्षेत्र के छात्रों की सुविधा के लिए गरीब रथ को अलीगढ़ जंक्शन पर दो मिनट ठहराव देने की मांग भी उन्होंने रखी।
सांसद राम ने चोपन से देवघर (बैद्यनाथ धाम) के लिए वाया डालटनगंज एक नई ट्रेन शुरू करने तथा बरवाडीह–डेहरी ऑन सोन पैसेंजर ट्रेन का विस्तार सासाराम और आरा स्टेशन तक करने का अनुरोध भी रेल मंत्री को सौंपे गए मांग पत्र में शामिल किया।
